नीना गुप्ता बोलीं अधिकतर महिलाओं को नहीं पता एंजॉयमेंट के लिए है सेक्स; 'मर्दो को खुश.'

नीना गुप्ता से इंटरव्यू में जब उनकी उम्र को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने प्रोफेशनल कारणों से अपनी उम्र बताने से भी इनकार कर दिया।
सेक्स को बताया ओवररेटेड
लिली सिंह के साथ खास बातचीत में नीना गुप्ता ने उन दिनों को याद करा जब वो सेक्स शब्द को फुसफुसाकर बोलती थीं। उन्होंने कहा कि अब ये बदल गया है। उन्होंने कहा, "अब मैं उसे फुसफुसाकर नहीं बोलती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि ये बहुत ही ओवररेटेड चीज है। और मुझे महिलाओं और सेक्स के लिए बहुत दुख होता है।" नीना गुप्ता से जब पूछा गया कि वो महिलाओं के लिए क्यों दुखी महसूस करती हैं तो उन्होंने कहा क्योंकि भारत में 95 प्रतिशत महिलाओं को मालूम ही नहीं है कि सेक्स एंजॉय करने के लिए होता है।
उन्होंने कहा कि उन महिलाओं को लगता है कि सेक्स मर्दो को खुश करने और बच्चा पैदा करने के लिए होता है। उन्होंने कहा, "स्टूडियो में जितने लोग हैं, हम भारत में अल्पसंख्यक हैं। लेकिन अधिकतम लोगों के लिए, ये प्लेजर नहीं है। तो इसलिए ये बहुत ही ओवररेटेड है।"
उम्र का क्यों नहीं किया खुलासा
इसी बातचीत के दौरान नीना गुप्ता से उनकी उम्र पर सवाल होता है। सवाल का जवाब देते हुए नीना गुप्ता कहती हैं, "वो मैं कभी नहीं बताउंगी। पता है क्यों? क्योंकि मैं अपनी उम्र से बहुत यंग लगती हूं। अगर मैं अपनी उम्र का खुलासा करूंगी, मुझे पहले से ही बूढ़ी औरतों के रोल मिलते हैं-बाद में पता नहीं मुझे क्या रोल ऑफर होंगे। मुझे कुछ भी नहीं मिलेगा। तो प्रोफेशनल कारणों की वजह से मैं नहीं बताउंगी।"
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments