Recent Posts

Breaking News

पता नहीं अब दोबारा आएंगे या नहीं? मैच के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा? जानिए

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को मैच विजयी नाबाद शतकीय पारी खेले वाले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि नई शुरुआत करना हमेशा महत्वपूर्ण होता है। प्लेयर ऑफ दि मैच और प्लेयर ऑफ दि सीरीज चुने गए रोहित ने कहा कि यहां आकर खेलना हमेशा अच्छा लगता है। 2008 की यादें अब भी ताजा हैं।

पता नहीं हम दोबारा ऑस्ट्रेलिया आएंगे या नहीं। हम क्रिकेट का आनंद उठाते हैं, चाहे हमें कितनी भी उपलब्धियां क्यों न मिलें। हमने पर्थ में नए सिरे से शुरुआत की थी। मैं चीज़ों को इसी तरह देखता हूं। पिछले 15-17 साल को भूल कर एक नई शुरुआत करना हमेशा महत्वपूर्ण होता है। 

उन्होंने कहा कि आप ऑस्ट्रेलिया में मुश्किल परिस्थितियों की उम्मीद करते हैं। आपको कुछ बेहतरीन गेंदबाजो का सामना करना पड़ता है। चीजो को समझते हुए, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना होता है। मैं लंबे समय से खेल से दूर था लेकिन मैंने तैयारी काफी अच्छी तरह से की।

 इससे थोड़ा आत्मविश्वास आया है। हम सीरीज जीत नहीं सके, फिर भी कई सकारात्मक चीजे हैं। युवा टीम है, उनके लिए बहुत कुछ सीखने को होगा।

जब मैं टीम में आया था, मुझे याद है कि सीनियर्स ने कैसे हमारी मदद की थी, अब यह हमारा काम है कि हम भी वैसा ही करें। ऑस्ट्रेलिया में खेलना कभी आसान नहीं होता। हमें अपना अनुभव साझा करना होगा, गेम प्लान बनाने में उनकी मदद करनी होगी। 

मुझे आम तौर पर ऑस्ट्रेलिया में खेलना पसंद है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में मेरी अच्छी यादें रही हैं – बेहतरीन पिच, मैदान और दर्शक। मुझे वह करना पसंद है जो मैं करता हूं और उम्मीद है कि इसे करना जारी रखूंगा।

No comments