Recent Posts

Breaking News

लाइक्स और व्यूज के चक्कर में मुजफ्फरनगर के दो भाइयों ने बंदूक से फायरिंग कर बनाई रील, वायरल होते ही पीछे पड़ गई पुलिस

Muzaffarnagar firing reel video

Muzaffarnagar firing reel video

सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के चक्कर में यूजर्स ना जानें कैसी-कैसी रील बनाते हैं. लेकिन मुजफ्फरनगर में दो सगे भाइयों को सोशल मीडिया पर बंदूक लहराते हुए रील बनाना महंगा पड़ गया. नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हेमंत और देव चौधरी ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखते ही पुलिस हरकत में आई.पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

पिता की बंदूक से की फायरिंग

नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हेमंत चौधरी और देव चौधरी नामक इन दो सगे भाइयों ने अपने पिता की लाइसेंसी राइफल का इस्तेमाल किया था. उनकी यह करतूत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि '26 अक्टूबर को पुलिस के संज्ञान में यह वीडियो आया जिसमें दो लड़के एक राइफल से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तुरंत इन लड़कों को ढूंढा गया. पूछताछ की गई और इनका हथियार ज़ब्त किया गया.' पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ धारा 125 बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.

सीओ सिटी ने बताया कि इन दोनों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली है और इसके लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी संबंधित अथॉरिटी को भेजी जा चुकी है.इस घटना के बाद पुलिस ने जिलेभर में चेतावनी जारी की है कि कोई भी व्यक्ति हथियारों का प्रदर्शन या फायरिंग कर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. 

No comments