Recent Posts

Breaking News

देश के टैक्सी ड्राइवर्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी: ओला-उबर का खेल खत्म, सरकार ला रही ‘भारत टैक्सी’


देश के उन लाखों टैक्सी ड्राइवर्स के लिए सरकार ने बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। अब इन टैक्सी ड्राइवर्स को थर्ड पार्टी कंपनियों यानी ओला, उबर और रेपिडो को कमीशन नहीं देना होगा। देश की पहली सहकारी टैक्सी सेवा ‘भारत टैक्सी’ दिसंबर से शुरू होने जा रही है। 

इसका पायलट प्रोजेक्ट नवंबर में दिल्ली से शुरू होगा, जिसमें 650 ड्राइवर शामिल रहेंगे। इसके बाद दिसंबर से यह सेवा धीरे-धीरे देश के अन्य राज्यों में भी शुरू की जाएगी।

उस समय तक 5,000 ड्राइवर और महिला ‘सार्थी’ (ड्राइवर) इससे जुड़ जाएंगी। वर्तमान में ओला और ऊबर जैसी निजी कंपनियां टैक्सी सेवाएं दे रही हैं, लेकिन इन पर सुरक्षा और किराये की पारदर्शिता को लेकर कई बार सवाल उठे हैं। 

इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार अपनी सहकारी निगरानी में टैक्सी सेवा लेकर आ रही है। ‘भारत टैक्सी’ को सहकारिता मंत्रालय और नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन द्वारा तैयार किया गया है। इसमें ड्राइवर भी सह-मालिक होंगे। इस योजना में ड्राइवरों को हर राइड की 100 फीसदी कमाई मिलेगी।

महिला सारथियों की भूमिका

‘भारत टैक्सी’ में महिला सारथियों को भी विशेष रूप से जोड़ा जाएगा। पहले चरण में 100 महिलाएं इसका हिस्सा बनेंगी। 2030 तक इनकी संख्या बढ़ाकर 15,000 की जाएगी। उन्हें मुफ्त प्रशिक्षण और विशेष बीमा कवर 15 नवंबर से उपलब्ध कराया जाएगा।

मोबाइल ऐप नवंबर से

‘भारत टैक्सी’ का मोबाइल ऐप नवंबर से ऐप स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। यह ऐप ओला-ऊबर की तरह ही काम करेगा और चार भाषाओं में उपलब्ध रहेगा, जो कि हिंदी, गुजराती, मराठी और अंग्रेजी हैं।

No comments