Recent Posts

Breaking News

लखनऊ की महिला डॉक्टर शाहीन की कार में मिली एके-47! फिर जब उसे कश्मीर पुलिस ने उठाया तो ये कांड पता चला

Shaheen Shahid terror module case, Lucknow woman doctor arrested, J&K police terror module bust, Jammu and Kashmir terror module case, Shaheen Shahid arrest news, Lucknow doctor terror links

Shaheen Shahid terror module case (प्रतीकात्मक फोटो AI)

UP News: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लखनऊ में आतंक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आतंकी मॉड्यूल के आरोप में महिला डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. महिला डॉक्टर का नाम डॉक्टर शाहीन शाहिद है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद के पास से AK-47 राइफल और जिंदा कारतूस बरामद किया है. ये हथियार महिला की कार से बरामद किए गए हैं. 

ये महिला लखनऊ के लाल बाग इलाके की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर आतंकी मॉड्यूल का अहम हिस्सा है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया आतंकी डॉक्टर  मुजम्मिल इस महिला डॉक्टर की कार इस्तेमाल करता था और उसके संपर्क में था. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, यूपी पुलिस, हरियाणा पुलिस और केंद्रीय खूफियां विभाग ने ऑपरेशन चलाकर  हरियाणा के फरीदाबाद में बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा करते हुए यहां की अल फलाह विश्वविद्यालय के डॉक्टर मुजम्मिल को गिरफ्तार किया था. 

इसी के साथ  2,900 किलोग्राम विस्फोटक भी बरामद किया था. अभी तक इस मामले में 3 डॉक्टर को पकड़ा गया है, जिसमें अब लखनऊ की महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद का नाम भी शामिल हो गया है. ये सभी जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार गज़वत-उल-हिंद (AGuH) के साथ जुड़े हुए हैं.

फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस डॉक्टर शाहीन शाहिद को श्रीनगर लेकर चली गई है. लखनऊ की महिला डॉक्टर की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया है. लखनऊ का खुफिया विभाग और पुलिस सतर्क हो गई है.

अमोनियम नाइट्रेट, पोटैशियम नाइट्रेट और सल्फर भारी मात्रा में बरामद

बता दें कि बरामद विस्फोटक में अमोनियम नाइट्रेट, पोटैशियम नाइट्रेट और सल्फर शामिल हैं. इसी के साथ कई हथियार,रिमोट कंट्रोल, टाइमर और विस्फोटक बनाने के लिए आवश्यक उपकरण भी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बरामद किए हैं. 

अभी तक क्या पता चला?

पुलिस के अनुसार जांच में एक 'व्हाइट कॉलर टेरर इकोसिस्टम' का खुलासा हुआ है. इसमें कट्टरपंथी पेशेवर और छात्र शामिल हैं. ये लोग पाकिस्तान और अन्य देशों में बैठे विदेशी हैंडलर के संपर्क में थे. आपको ये भी बता दें कि पिछले 15 दिनों से जम्मू-कश्मीर पुलिस, हरियाणा-यूपी पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों का ये संयुक्त ऑपरेशन जारी है. अभी तक जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार गज़वत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े इस अंतरराज्यीय नेटवर्क में तीन डॉक्टर सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

No comments