लाहौल ! अब तो सुन लो सरकार - आखिर कब तक आंखों में पट्टी बांधे रखोगे
जनजातीय लाहौल घाटी के रोपसंग की महिला की जान बचाने के लिए लोगों ने एक बार फिर हिम्मत दिखाई ! लाहौल घाटी में शनिवार को एक बीमार महिला को बर्फ के बीच करीब छह किलोमीटर उठा कर अटल टनल के नोर्थ पोर्टल तक पहुंचाया । रोपसंग,सिस्सू,शाशेनऔर तोचे गांव के युवाओं ने हिम्मत दिखाकर महिला की जान बचाई । सिस्सू केंलग के बीच सड़क यातायात के लिए बहाल नहीं होने से उठाकर ही टनल तक ले जाना पड़ा ।
शुक्रवार दोपहर बाद रोपसंग गांव की पूनम को पेट में दर्द हुई । लेकिन शनिवार सुबह जब पेट दर्द कम नहीं हुआ तो परिजनों उन्हें ग्रामीणों की मदद से टनल तक उठा कर ले गए । ऐसा लाहौल घाटी में चौथी बार हुआ है । जब मरीज को गंभीर हालत में भारी बर्फबारी के बीच स्टेचर पर उठा कर ले जाना पड़ रहा है । सिस्सू पंचायत के प्रधान सुमन ने कहा कि लाहौल घाटी के लोगों के जीवन राम भरोसे हैं । उन्होंने सरकार से गुजारिश की है कि लाहौल घाटी में स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ की जाए ।
No comments