Recent Posts

Breaking News

लाहौल ! अब तो सुन लो सरकार - आखिर कब तक आंखों में पट्टी बांधे रखोगे



Image result for images of doctors

जनजातीय लाहौल घाटी के रोपसंग की महिला की जान बचाने के लिए लोगों ने एक बार फिर हिम्मत दिखाई ! लाहौल घाटी में शनिवार को एक बीमार महिला को बर्फ के बीच करीब छह किलोमीटर उठा कर अटल टनल के नोर्थ पोर्टल तक पहुंचाया । रोपसंग,सिस्सू,शाशेनऔर तोचे गांव के युवाओं ने हिम्मत दिखाकर महिला की जान बचाई । सिस्सू केंलग के बीच सड़क यातायात के लिए बहाल नहीं होने से उठाकर ही टनल तक ले जाना पड़ा । 

शुक्रवार दोपहर बाद रोपसंग गांव की पूनम को पेट में दर्द हुई । लेकिन शनिवार सुबह जब पेट दर्द कम नहीं हुआ तो परिजनों उन्हें ग्रामीणों की मदद से टनल तक उठा कर ले गए । ऐसा लाहौल घाटी में चौथी बार हुआ है । जब मरीज को गंभीर हालत में भारी बर्फबारी के बीच स्टेचर पर उठा कर ले जाना पड़ रहा है । सिस्सू पंचायत के प्रधान सुमन ने कहा कि लाहौल घाटी के लोगों के जीवन राम भरोसे हैं । उन्होंने सरकार से गुजारिश की है कि लाहौल घाटी में स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ की जाए ।

No comments