Recent Posts

Breaking News

पत्नी ने चाकू से पति के गले पर किया वार, पीजीआई रेफर


हिमाचल के सोलन जिले के छावनी परिषद सुबाथू में देर रात पत्नी ने पति के गले पर चाकू से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। जब इसकी सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को मिली तो उसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। यहां से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस को इसकी सूचना घायल की मां ने दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार धर्मपुर थाना के तहत सुबाथू चौकी में इकबाल मरवाह पत्नी अशोक मरवाह, निवासी मकान कश्मीरी मोहल्ला सुबाथू ने पुलिस को बयान दिया कि उसके पति अशोक और लड़का बलजीत मरवाह लोअर बाजार सुबाथू में मनियारी की दुकान करते हैं। शनिवार करीब रात 8:30 बजे परिवार के सभी सदस्यों ने इकट्ठे खाना खाया। इसके बाद उनकी बहू रसोई का कार्य करने के बाद अपने कमरे में चली गई।

देर रात करीब 3:30 पर उसे उसके पति ने बताया कि बहू ने बेटे को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया है। थोड़ी देर में बेटा भी घायल अवस्था में उनके पास पहुंचता है। उसने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे चाकू मारा है। इसके बाद घर में हंगामा हो गया। स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए और घायल अवस्था में उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पीड़ित व्यक्ति और महिला के बयान पुलिस ले रही है। उधर, एएसपी सोलन डॉ. शिव कुमार ने मामले की पुष्टि की है।


No comments