Recent Posts

Breaking News

Una: बस स्टैंड पर गरजे टैक्सी आपरेटर, नारे गूंजे


ऊना मुख्यालय पर स्थित आईएसबीटी ऊना में अव्यवस्थाओं का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले निजी बस संचालकों ने अव्यस्थाओं को लेकर बस अड्डा प्रबंधकों के खिलाफ प्रदर्शन किया था। अब अपनी मांगों को लेकर टैक्सी आपरेटर यूनियन मैदान में उतर आई है। टैक्सी आपरेटरों ने दो टूक कहा है कि यदि जल्द ही मांगों को लेकर उचित कदम नहीं उठाए गए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। शुक्रवार को टैक्सी आपरेटर यूनियन ऊना ने प्रधान गुरविंद्र सिंह के नेतृत्व में आपरेटरों ने प्रदर्शन किया।

इस दौरान टैक्सी चालकों ने बस अड्डा प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। टैक्सी यूनियन का आरोप है कि बस अड्डा परिसर में अव्यवस्थाओं का आलम है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं, आए दिन इनकी मनमानी बढ़ती जा रही है। आपरेटरों ने कहा कि अभी तक टैक्सी आपरेटरों को बुकिंग काउंटर सुविधा नहीं मिल पाई है। जबकि टैक्सी आपरेटर हर माह अड्डा का संचालन कर रही कंपनी को फीस की अदायगी कर रहे हैं। यही नहीं आपरेटरों ने यह भी आरोप लगाया है कि कंपनी द्वारा यहां से निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, प्रदेश के अलावा अन्य टैक्सी आपरेटरों को यहां पर जगह देने की जा रही है। 

टैक्सी यूनियन प्रधान गुरविंद्र सिंह, गोल्डी कुमार, अजय सैणी, सुरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, हर्षदीप सिंह, अमन कुमार, सुरेंद्र, यशपाल, गुरनाम सिंह, अविनाश सिंह सहित अन्य आपरेटरों ने चेताया है कि निजी कंपनी की मनमानी यहां पर सहन नहीं की जाएगी। वहीं, इस बारे में परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर, जिला प्रशासन को भी अवगत करवाया गया है। उन्होंने कहा कि अब गर्मियों का सीजन शुरु होने वाला है तो टैक्सी चालकों के बैठने के लिए कोई स्थान नहीं बनाया गया है। टैक्सी चालकों के लिए गुमटी बनाई जाए, ताकि गर्मियों के सीजन में सुविधा मिल सके। वहीं, पर्ची सिस्टम भी दुरुस्त किया जाए।

No comments