प्लेसमेंट न होने से पीएचडी स्कालर ने आईआईटी मंडी में की आत्महत्या
जॉब प्लेसमेंट को लेकर परेशान राजस्थान के पीएचडी स्कालर ने हिमाचल प्रदेश के आईआईटी मंडी के साउथ कैंपस में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान 37 वर्षीय पीयूष के रूप में हुई है। आईआईटी मंडी में ही स्कूल ऑफ बेसिक साइंस से पीएचडी करने के बाद आगे किसी प्रोजेक्ट पर वह काम कर रहे थे। बुधवार देर रात पुलिस को आईआईटी कमांद से सूचना मिली कि एक प्रशिक्षु ने फंदा लगाकर जान दे दी है।
डीएसपी पधर लोकेंद्र सिंह नेगी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने बताया कि साउथ कैंपस में रह रहे पीयूष के दोस्त देर रात उसके कमरे के बाहर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। देर तक कमरे से कोई आवाज न आने व फोन न उठाने पर साथियों ने शीशा तोड़ कर कमरे में प्रवेश किया। अंदर पहुंच कर अपने दोस्त को पंखे के साथ चादर से बने फंदे से लटका हुआ पाया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया है कि किसी प्लेसमेंट को लेकर पीयूष निराश थे। उनका नंबर लिस्ट में न होने से वह मानसिक परेशानी से गुजर रहे थे। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मौके पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
No comments