Recent Posts

Breaking News

15 जुलाई से फोन पर दिखेगा हर कॉलर का नाम…

 

 

देशभर में 15 जुलाई से शुरू होगी टेलिकॉम कंपनियों की नई सेवा, मुंबई-हरियाणा में ट्रायल

अनजान नंबर से फोन आने पर पहचान न होने से उपभोक्ताओं को मिलेगी निजात
नहीं पड़ेगी ट्रूकॉलर जैसी ऐप्स की जरूरत

नई दिल्ली
अनजान नंबरों से कॉल आने पर पहचान न होने से उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानियों का जल्द ही अंत होने वाला है। अब कॉल करने वाले की पहचान आसानी से हो सकेगी, क्योंकि मोबाइल स्क्रीन पर कॉलर के नंबर के साथ उसका नाम भी दिखेगा। टेलीकॉम कंपनियों ने इस सेवा के लिए हरियाणा और मुंबई में ट्रायल शुरू कर दिया है और 15 जुलाई से इसे पूरे देश में लागू करने की तैयारी है। जिन शहरों में ट्रायल शुरू हुआ है, वहां टेलीकॉम कंपनियों ने कॉल करने वाले के नंबर के साथ उसका नाम भी दिखाना शुरू कर दिया है।

बड़ी संख्या में फर्जी कॉल करने वाले लोग दूसरों को ठगी का शिकार बनाते हैं। इसके अलावा, अनजान नंबरों से कॉल आने पर लोग फोन उठाने से बचते हैं, जिससे उन्हें कई बार महत्त्वपूर्ण कॉल्स भी मिस हो जाती हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए अब टेलीकॉम कंपनियों ने सभी फोन कॉल में यूजर्स के नाम को प्रदर्शित करने की योजना बनाई है। इस नई सेवा के तहत, कॉल करने वाले का नाम मोबाइल स्क्रीन पर स्वत: ही आ जाएगा। टेलीकॉम कंपनियों को ऐसा करने के लिए दूरसंचार विभाग ने आदेश दिया है। सिम खरीदते वक्त फॉर्म पर दी गई जानकारी के आधार पर कॉल करने वाले का नाम यूजर के मोबाइल पर दिखेगा। उदाहरण के लिए, अगर किसी ने एबीसी नाम से सिम खरीदी है, तो उसके कॉल करने पर दूसरे व्यक्ति के मोबाइल पर उसी नाम से कॉलर आईडी दिखेगी। वर्तमान में, ट्रूकॉलर जैसे ऐप्स यूजर्स के नाम दिखाने का काम कर रहे हैं, लेकिन इस नई सेवा के तहत, टेलीकॉम कंपनियां सीधे सभी फोन कॉल्स में यूजर्स के नाम प्रदर्शित करेंगी। इसे शुरू करने से पहले फिलहाल मुंबई और हरियाणा के दो सर्किलों में इसका ट्रायल किया जा रहा है। यह सेवा 15 जुलाई से देशभर में शुरू की जा सकती है।

No comments