Recent Posts

Breaking News

हैवानियत: शख्स ने पत्नी और सास-ससुर पर किया जानलेवा हमला, अढ़ाई साल के बेटे को दूसरी मंजिल से नीचे फैंका

man attack on wife and mother father in law threw son down from second floor

मंडी जिला के अंतर्गत तहसील संधोल की भूर पंचायत में एक व्यक्ति ने दरिंदगी सारी हदें पार करते हुए जहां अपनी पत्नी सहित सास-ससुर पर जानलेवा हमला किया, वहीं अपने अढ़ाई साल के बेटे को दूसरी मंजिल से नीचे फैंक दिया।

संधोल : मंडी जिला के अंतर्गत तहसील संधोल की भूर पंचायत में एक व्यक्ति ने दरिंदगी सारी हदें पार करते हुए जहां अपनी पत्नी सहित सास-ससुर पर जानलेवा हमला किया, वहीं अपने अढ़ाई साल के बेटे को दूसरी मंजिल से नीचे फैंक दिया। हमले में घायल हुए तीन लोगों (पत्नी, सास व बच्चे) को नागरिक अस्पताल संधोल लाया गया, जहां से बच्चे को गंभीर हालत के चलते मेडिकल काॅलेज हमीरपुर रैफर कर दिया गया है। बता दें कि आरोपी भरत पठानिया (34) पुत्र हरनाम सिंह तहसील टिहरा की कोट पंचायत का निवासी है और इसका विवाह सुषमा देवी (34) से करीब 4 साल पहले हुआ था। सुषमा देवी के पिता हेमराज ने बताया कि विवाह के बाद करीब 2 साल तक उनका दामाद भरत पठानिया बेटी से मारपीट करता रहा, जिसके बाद सुषमा मायके में रह रही थी। 

हेमराज के अनुसार शुक्रवार को आरोपी के माता-पिता समझौता करने आए थे। दोपहर को आरोपी भी वहां आ धमका। उसने बेटी सुषमा और पत्नी कलावती को कमरे में बंद कर दिया और दोनों पर तेजधार हथियार से गले पर वार कर दिए। जब हेमराज अपनी बेटी और पत्नी को बचाने आए तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे उन्हें भी गले में हल्की चोट आई है। हेमराज ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने अपने अढ़ाई साल के बच्चे को दूसरी मंजिल से पटक कर नीचे फैंक दिया, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पड़ोस में ही गऊशाला में छिप गया था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।

No comments