कोलकाता के RG Kar अस्पताल में भीड़ का उपद्रव, दावा- जिस जगह महिला डॉक्टर का रेप-मर्डर उसे तबाह किया: तोड़फोड़ के Videos वायरल, बोली बीजेपी- TMC ने गुंडों को भेजा
डॉक्टरों की वायरल वीडियो
डॉक्टरों की वायरल होती वीडियो में देख सकते हैं कि वो बता रहे हैं कि वो महिलाएँ एक शांतिपूर्ण मार्च करने वाली थी, लेकिन तभी वहाँ एकदम से बहुत सारा मॉब इकट्ठा हो गया और पुलिस उन्हें रोक नहीं पाई। सबलोगों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। जो लोग उनके सामने आ रहे थे वो सब उनको मार रहे थे। डॉक्टरों को भी चोट लगी है और मरीजों को भी निशाना बनाया गया।
डॉक्टर बताते हैं कि सब कोई अलग-अलग जगह छिपा हुआ है। महिला डॉक्टर अलग छिपी हैं। किसी का कॉन्टैक्ट पुलिस से नहीं हो पा रहा है। बस खबर मिल रही है कि बाहर से तीन हजार- चार हजार लोगों की भीड़ आ रही है। वो लोग प्रदर्शन स्थल की कुर्सियाँ वगैरह सब तोड़ चुके हैं। उन्होंने अलग-अलग वार्ड में घुसकर उत्पात मचाया है। इमरजेंसी से लेकर गाइनी हर वार्ड तोड़ा गया है। पुलिस मदद की जगह आगे-आगे भाग रही है। ये सब प्रशासन की विफलता है।
ट्रक में भरकर आए उपद्रवी
बता दें कि एक तरफ हिंसक भीड़ से छिपे डॉक्टर वीडियो बनाकर अपनी जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं तो वहीं कुछ और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जिस भीड़ ने डॉक्टरों के ऊपर हमला किया था उन्हें ट्रक से लाया गया था। ये लोग कहाँ से आए थे और कौन इन्हें लाया था कुछ पता नहीं चल सका है।
कुर्सी तोड़ी, पंखे उखाड़े
एक अन्य वीडियो जिसे एम्स दिल्ली के डॉ दत्ता ने साझा किया है उसमें भीड़ को स्टेज की कुर्सियाँ, पंखे आदि तोड़ते साफ तौर पर देखा जा सकता है, लेकिन पुलिस आसपास कहीं नजर नहीं आ रही है। भीड़ इस दौरान अस्पताल के इमरजेंसी में घुसने का प्रयास करती है लेकिन कोई सफलता भी नहीं मिलती।
डॉ सौरभ इस ट्वीट के नीच आशंका जताते हैं कि बंगाल हॉरर पर हो रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन को बंद कराने के लिए इन गुर्गों की मदद ली गई जो कि संभवत: टीएमसी से हो सकते हैं।
डॉक्टर अनन्या जामवाल ने भी एक वीडियो साझा की है इस वीडियो में दिखाया गया है कि हिंसक भीड़ हॉस्टलों में दीवार चढ़कर घुस रही है और डॉक्टरों को मार रही है। बंगाल सरकार फेल हो गई है। डॉक्टरों को बचाओ।
भाजपा नेता ने टीएमसी पर लगाया आरोप
गौरतलब है कि इस मामले की वीडियोज साझा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी उठाया है। सुवेंदु अधिकारी ने अपने ट्वीट में अस्पताल में घुसी भीड़ को टीएमसी की भीड़ बताया। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी ने अपने टीएमसी गुंडों को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पातल के पास गैर राजनीतिक विरोध रैली में भेजा। उन्हें लगता है कि वे पूरी दुनिया में सबसे चतुर व्यक्ति हैं और लोग उनकी इस चालाको को समझ नहीं पाएँगे। प्रदर्शनकारी के रूप में दिखने वाले उनके गुंडे भीड़ में शामिल होकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अंदर तोड़फोड़ की। उन्हें पुलिस द्वारा सुरक्षित मार्ग दिया गया।”
भाजपा नेता ने ये भी कहा कि रेजिडेंट डॉक्टर, पीजीटी और इंटर्न धरना मंच पर तोड़फोड़ करने वालों को पहचान गए। उन्होंने इस मामले में बंगाल राज्यपाल के हस्तक्षेप की माँग की। साथ ही सीबीआई से कहा कि इस बात पर ध्यान दिया जाए कि कैसे बेशर्मी से सबूत मिटाने के प्रयास हुए हैं।
No comments