Recent Posts

Breaking News

‘लव जिहाद’ रोकने के लिए UP के रास्ते पर असम, आजीवन कारवास का आएगा कानून: बोले CM सरमा- इजाजत के बाद ही एक दूसरे की प्रॉपर्टी खरीद सकेंगे हिंदू-मुस्लिम

 

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ऐलान किया है कि राज्य सरकार स्थानीय जनसांख्यिकी की सुरक्षा के लिए जल्द ही कई कानून लाएगी। CM सरमा ने ऐलान किया है कि राज्य के कुछ इलाकों में मुस्लिमों के जमीन खरीदने पर भी रोक लगाई जाएगी और साथ ही लव जिहाद के विरुद्ध भी कड़ा कानून बनाया जाएगा।

CM हिमंता बिस्वा सरमा ने यह ऐलान रविवार (4 अगस्त, 2024) को भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में किया। उन्होंने कह़ा कि वह कुछ दिनों में लव जिहाद को लेकर क़ानून लाएंगे जिसमें आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान होगा। इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया कि राज्य के मूल निवासियों के भूमि अधिकारों को बचाने के लिए भी कानून लाया जाएगा।

CM सरमा ने कहा कि वह ऐसा कानून लाएँगे, जिसमें हिन्दू-मुस्लिम एक दूसरे की जमीन बिना मुख्यमंत्री अनुमति के नहीं खरीद सकेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि असम के गोलपाड़ा जिले में एक समुदाय के लोगों की जमीन की बिक्री की बिलकुल ही इजाजत नहीं दिया जाएगी क्योंकि वह इस जिले में अल्पसंख्यक हो चुके हैं।

इसके अलावा असम के जनजातीय समुदाय के लोगों के भूमि अधिकारों की रक्षा के लिए भी एक कानून बनाया जाएगा। असम CM हिमंता बिस्वा सरमा ने इस बीच नौकरियों को लेकर भी बात की। उन्होंने 1 लाख नौकरियों का वादा राज्य से किया था। यह वादा पूरा हो चुका है।

No comments