99% लोग इस बात को नही जानतें, ये गुणकारी पत्तो की चाय किसी अमृत से कम नहीं है
आज मैं आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण विषय लेकर आई हूं आपको बहुत सारी गंभीर बीमारियों से बचाए रखने के लिए यह गुणकारी पपीते के पत्ते की चाय बहुत ही कारगर ढंग से कार्य करती है।

- पपीते के पत्तों की चाय के सेवन से किसी भी स्टेज के कैंसर को 70% से 90% दिनों में ठीक किया जा सकता है प्लेटलेट्स के कम हो जाने पर त्वचा संबंधी रोग आदि रोगों में यह चाय बेहद फायदेमंद है।
- मगर मैं आज जो जानकारी आपको जो देने जा रही हूं वह वाकई आपको चौका देगा 8 से 10 हफ्तों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म करने की ताकत रखती हैं। यह पपीते के पत्तों की चाय।
- पपीते के सभी भागों जैसे फल, तना, बीज, पतियां सभी के अंदर कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने की, एवं उसकी वृद्धि को रोकने की क्षमता होती है। और विशेषकर पत्तियों में कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने की बहुत अधिक क्षमता होती है
- पपीते की पत्तियां कई प्रकार के कैंसर को खत्म कर सकती है। मुख्यता ब्रेस्ट कैंसर, लंग कैंसर, लिवर कैंसर है और अगर पपीते की पत्तियां पूरी तरह से कैंसर को खत्म नहीं कर पाती है। तो उसके प्रोग्रेस को रोकने की बहुत मदद करती है।
पपीते के पत्तों की चाय बनाने की विधि-
- तो चलिए जानते पपीते की पत्तियों की चाय बनाने की विधि- सबसे पहले 5 पपीते के पत्तों को लेकर अच्छे से धो कर सुखा लें। और फिर उनके छोटे-छोटे टुकड़े काट लें। और 500 ml पानी में पपीते के पत्तियों का टुकड़ा डालकर अच्छी तरह से उबालें।
- और इस चाय को इतना उबाले। कि यह आधी रह जाए। और इसे ठंडा करके, दिन में दो बार इसका नियमित सेवन करें। इस पपीते के पत्तों का प्रयोग आप जितना अधिक करेंगे उतना ही फायदा होगा और यह चाय पीने के बाद या पहले आपको कुछ भी खाना पीना नहीं है।
No comments