Recent Posts

Breaking News

लखनऊ में पुलिस कस्टडी में मोहित पांडे की मौत, कौन था ये? चाचा ने कैमरे पर सुनाई पूरी कहानी

 

Lucknow news Mohit Pandey in inset.
Lucknow news Mohit Pandey in inset.

Lucknow news: उत्तर प्रदेश में कथित तौर पर पुलिस कस्टडी में एक और मौत का मामला सामने आया है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस कस्टडी में रखे गए मोहित पांडे नाम के युवक की मौत हो गई है. पुलिस का दावा है कि शांतिभंग की आशंका में युवक को पकड़ा गया था, लेकिन उसकी तबीयत खराब हो गई. पुलिस यह भी दावा कर रही है कि इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई. लेकिन मोहित के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने एक लोकल नेता के कहने पर रात भर हवालात में उसकी पिटाई कर उसे मार डाला. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी परिजनों के आरोप पर जांच कराने की बात कह रहे हैं. 

कौन था मोहित पांडे, पूरा मामला क्या है? 

मोहित पांडे की उम्र तकरीबन 32 साल बताई जा रही है. मोहित चिनहट के देवा रोड स्थित अपट्रान इलाके मे नयी बस्ती जैनाबाद गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बच्चों के झगड़े में मोहित पांडे और उनके भाई शोभाराम को पुलिस थाने लेकर आई थी. दोनों ही पक्षों को थाने लाया गया था. पुलिस का दावा है कि शांति भंग में चालान कर शनिवार को दोपहर जब कोर्ट ले जाया जाने लगा, तो मोहित की तबीयत बिगड़ी. मोहित को लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. 

मोहित के चाचा ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया

पुलिस की तरफ से दी जा रही तबीयत बिगड़ने की थिअरी की मोहित के परिजन पोल खोल रहे हैं. मोहित के चाचा रामयश पांडे ने आरोप लगाया है कि उसे चौकी में पीटकर मार डाला गया. चाचा ने कहा कि, 'कल (शुक्रवार को) दोनों भाई को पुलिस वाले पकड़ कर ले गए थे. रात भर हिरासत में रखा. एक भाई को इमर्जेंसी में एडमिट कराया और अगले दिन अस्पताल में डेथ घोषित कर दिया. मारपीट की गई थी. दफा 151 में ले गए थे. चिनहट थाने की पुलिस लेकर गई थी.'  उन्होंने बताया कि एक भाई को पकड़े हुए हैं,आने नहीं दे रहे कि वो पोल खोल देगा कि कैसे मारा गया. उन्होंने यह भी दावा किया कि रात में कोई नेता आया, जिसके कहने पर पुलिस ने मोहित को इतना मारा कि वो मर गया. 

पुलिस ने क्या कहा? 

इस मामले में यूपी Tak ने एडिशनल एसपी पंकज सिंह से बात की. एडिशनल एसपी कह रहे हैं कि दो पक्षों में वाद विवाद का मामला था, शांति भंग की आशंका थी, इसलिए हिरासत में लिया गया था. उनका दावा है कि अस्पताल लाने के बाद देहांत हुआ. उन्होंने कहा कि पूरी जानकारी लेकर बताया जाएगा. परिवार की तरफ से मारपीट के आरोपों पर एडिशनल एसपी ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी. 

No comments