2.35 लाख में Royal Enfield Goan 350 हुई लॉन्च, लेकिन डिजाइन रहा फीका

लॉन्च और कीमत
कीमत की बात करें तो Royal Enfield Goan Classic 350 की एक्स-शोरूम कीमत 2.35 लाख रुपये है जो इसके सिंगल टोन कलर में है। जबकि इसके ड्यूल टोन वेरिएंट की कीमत 2.38 लाख रुपये है। इस बाइक में सिर्फ सिंगल सीट का ऑप्शन मिलता है, पीछे बैठने वाले के लिए इसमें अलग से सीट लगवानी होगी।
इंजन और पावर
इस बाइक में 349 cc का इंजन लगा है जो 20.2 bhp की पावर और 27Nm का टॉर्च जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर में यह बाइक 36.2 km की माइलेज ऑफर कर सकती है। बेहतर राइड के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर होंगे। इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए बाइक में डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी देखने के लिए मिलेगा। इसमें डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। इस बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है जिसमें नेविगेशन की सुविधा मिलती है।
क्या हैं खास फीचर्स
Goan Classic 350 में LED लाइट्स, एडजस्टेबल लीवर्स और कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इस बाइक में एक क्रैडल फ्रेम है। इस बाइक में एक राउंड LED हेडलाइट, टियर ड्रॉप शेप फ्यूल टैंक और घुमावदार फेंडर्स हैं। इसके अलावा बाइक में एपे-हैंगर टाइप हैंडलबार और फ्लोटिंग सीट देखने को मिलती है। इस बाइक पर ट्यूबलेस वायर-स्पोक रिम्स और व्हाइट-वॉल टायर्स मिलते हैं।
क्या खरीदनी चाहिए Goan Classic 350?
350cc में रॉयल एनफील्ड के पास क्लासिक 350, हंटर 350 और बुलेट 350 जैसी पॉपुलर बाइक्स मौजूद हैं। लेकिन नई Goan Classic 350 इन सब बाइक्स से डिजाइन और स्टाइल के मामले में अलग तो है, पर डिजाइन देखा हुआ है और नयापन बिलकुल नहीं है। ऊपर से बाइक की कीमत थोड़ी सी ज्यादा लगी।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments