यूट्यूब से सीखा तरीका फिर बैंक की तिजोरी काटने पहुंचे चार चोर...हुआ कुछ ऐसा कि पड़ गए लेने के देने

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हाल ही में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो बैंक में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे. ये चोर यूट्यूब से बैंक की तिजोरी काटने की तकनीक सीखकर दो अलग-अलग बैंकों के शटर तोड़ने का प्रयास कर चुके थे. गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में से दो कॉलेज ग्रेजुएट हैं, जबकि बाकी दो नाबालिग हैं.
यूट्यूब से सीखा था तरीका
पुलिस ने इन आरोपी चोरों से विभिन्न उपकरण बरामद किए हैं, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक कटर, कटर ब्लेड, गैस सिलेंडर, हथौड़ी, पेचकस और दो सब्बल शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, इन आरोपियों ने पिछले पांच दिनों में बिजनौर के दो बैंकों में तिजोरी को काटने की कोशिश की थी. हालांकि, तिजोरी की मजबूत संरचना के कारण वे असफल रहे. इसके बाद पुलिस ने मामला गंभीरता से लिया और अपनी जांच को तेज किया. इस जांच के दौरान, पुलिस ने इन चोरों को एक अन्य बैंक में चोरी की साजिश रचते समय गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने लिया ये एक्शन
गिरफ्तार आरोपियों में कार्तिक और शिव कुमार शामिल हैं, जो बिजनौर के जमालपुर पठानी और अलावलपुर गांव के निवासी हैं. पुलिस ने इनके नाबालिग साथियों को भी हिरासत में लिया है, जबकि एक अन्य साथी देव फरार है. पुलिस अब देव की तलाश में जुटी है. आरोपियों ने अधिकारियों को बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर बैंक की तिजोरी और गेट तोड़ने की तकनीकें सीखीं. उनका मानना था कि इन बैंकों में बड़ी रकम रखी हुई होगी, इसलिए वे इन्हीं उपकरणों का उपयोग कर चोरी करने आए थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से अपराध में इस्तेमाल किए गए सभी उपकरण जब्त कर लिए हैं और इस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि वे इन अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे.
No comments