जज बनने के बाद शरजील इमाम को लेकर बहन फरहा निशात की प्रतिक्रिया, कहा- 'इसका निपटारा...'


शरजील इमाम के जेल जाने के लंबे समय बाद उनके परिवार को फरहा निशात के जज बनने से मिली है. 28 वर्षीय फरहा निशात ने कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है. शरजील के जेल जाने के बाद उनके परिवार के लिए पहला खुशी का मौका है.
छोटे भाई का भावुक पोस्ट
एक तरफ जहां फरहा की सफलता पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शरजील के छोटे भाई मुज्जम्मिल इमाम के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने भी सबका ध्यान खींचा है. दरअसल, मुज्जम्मिल ने अपनी पोस्ट में लिखा, "जिंदगी का यही फलसफा है. एक भाई जुल्म के खिलाफ इंसाफ की लड़ाई लड़ने के लिए जेल में है तो दूसरी तरफ बहन जुल्म के खिलाफ इंसाफ देने के लिए जज की कुर्सी पर बैठेंगी. फरहा निशात ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा पास की है. उम्मीद है कि अपने कार्यकाल में तुम अपने फैसलों से किसी बेगुनाह के साथ जुल्म नहीं होने दोगी."
फरहा ने परिवार को दिया सफलता का श्रेय
फरहा निशात ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है. उन्होंने कहा कि सेल्फ स्टडी और परिवार के मार्गदर्शन से उन्होंने मुख्य परीक्षा पास की है, जबकि इंटरव्यू के तैयारी की लिए उन्होंने कुछ संस्थानों की मदद ली. फरहा को किताबें पढ़ना, बच्चों को पढ़ाना और सीरियल देखना पसंद है. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही न्यायपूर्ण फैसले देकर समाज की सेवा करना चाहती है.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments