Recent Posts

Breaking News

संसद में संभल हिंसा पर बोलते हुए अखिलेश ने मंत्री गिरिराज सिंह के लिए मजे, कह दी ये बात

 

Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले दिनों हुई हिंसा को ‘सोची-समझी साजिश’ करार देते हुए मंगलवार को लोकसभा में मांग की कि घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को निलंबित किया जाए और उन पर हत्या का मुकदमा चलाया जाए. कन्नौज से सपा सांसद अखिलेश यादव ने निचले सदन में शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा, "संभल में पिछले दिनों अचानक हुई हिंसा की घटना को सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया. संभल में सालों से लोग भाईचारे से रहते आए हैं. इस घटना से इस भाईचारे को ‘गोली मारने’ का काम किया गया."

अखिलेश बोले- 'उनके पास अदालत का कोई आदेश नहीं था'

सपा चीफ ने संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे का जिक्र करते हुए इस तरह की घटनाओं के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. यादव ने कहा, "देश के कोने-कोने में भाजपा और उसके सहयोगी, समर्थक और शुभचिंतक बार-बार ‘खुदाई’ की बात करते हैं जिससे देश का सौहार्द, भाईचारा और गंगा-जमुनी तहजीब खो जाएगी." उन्होंने दावा किया कि एक बार स्थानीय अदालत के आदेश पर संभल की शाही जामा मस्जिद के अंदर सर्वे का काम पूरा कर चुके पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कुछ दिन बाद दोबारा सर्वे के लिए पहुंच गए और उनके पास अदालत का कोई आदेश नहीं था. 

अखिलेश ने मंत्री गिरिराज सिंह पर कसा तंज 

वहीं, जब अखिलेश संभल हिंसा पर अपनी बात रख रहे थे तब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन्हें टोकने की कोशिश की. इसपर अखिलेश ने गिरिराज पर तंज कसते हुए कहा, "ये यात्रा रुकी क्यों हैं, यात्रा ले जाओ दूसरी तरफ." मालूम हो कि गिरिराज सिंह ने बिहार में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाली थी, लेकिन भाजपा ने इससे दूरी बनाए रखी थी. 

No comments