Recent Posts

Breaking News

संभल में जहां मिले थे पाकिस्तानी कारतूस उस इलाके को सील कर खुफिया विभाग की टीम एक-एक नाली जांच रही

 

Sambhal News
Sambhal News

UP News: संभल हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सर्च अभियान के दौरान पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कारतूस का खोखा और USA मेड कारतूस का खोखा मिला था. इसी को लेकर आज संभल में बड़ी हलचल है. बता दें कि आज संभल के हिंसा ग्रस्त क्षेत्र में खुफिया विभाग और पुलिस की टीमों का बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ है. 

बता दें कि हिंसा वाले इलाके को सील करके SIT और खुफिया विभाग की टीमें सुबह से मेटल डिटेक्टर से सर्च अभियान चला रही हैं. मौके पर एडिशनल एसपी और सीओ भी मौजूद हैं. खुफिया विभाग और एसआईटी की टीमों द्वारा पूरे इलाके की छानबीन की जा रही है. इसके लिए इलाके को भी सील कर दिया गया है. 

नालियों तक की जांच हो रही

बता दें कि इलाके की नालियों तक की जांच की जा रही है. इसके लिए पुलिस ने नगर पालिका कर्मचारियों को भी बुलाया है. नालियों और नालों तक की जांच करवाई जा रही है.

बता दें कि संभल में बीते मंगलवार के दिन पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. दरअसल संभल जिले की एसआईटी टीम और खुफिया विभाग की टीम एडिशनल एसपी और सीओ अनुज चौधरी के साथ हिंसा वाले घटनास्थल पर जांच पड़ताल करने पहुंची. सर्च अभियान के लिए नगर पालिका कर्मचारियों को भी बुलाया गया. 

इस दौरान जामा मस्जिद के आस-पास हिंसा वाले इलाके में पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की 9 MM बनी हुई गोलियों का खोखा और USA मेड 12 बोर के एक खोखे सहित 6 गोलियों के खोखे बरामद किए थे.

No comments