Recent Posts

Breaking News

लखनऊ से मुंबई कोरियर में जा रहा था नवजात का शव, एयरपोर्ट पर मिला, फिर सामने आई IVF वाली कहानी

 

Lucknow
Lucknow

UP News: लखनऊ एयरपोर्ट से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कार्गो में नवजात बच्चे का शव मिला है. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जब एक कार्गो की स्कैनिंग करके जांच की गई तो जांच अधिकारी हैरान रह गए. दरअसल पार्सल में नवजात का शव था. जांच के दौरान ये भी सामने आया कि ये पार्सल लखनऊ से मुंबई के पते पर बुक था. 


 सामने आते ही फौरन कोरियर कराने आए एजेंट को हिरासत में ले लिया गया. कोरियर कराने आए युवक को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया. मामले की जांच के दौरान पार्सल में भ्रूण मिलने की पूरी कहानी सामने आई है.

पार्सल में भ्रूण का चक्कर क्या था?

जांच में सामने आया कि लखनऊ से ये भ्रूण जांच के लिए मुंबई भेजा जा रहा था. ये 6 माह का भ्रूण था. लखनऊ के दंपत्ति ने आईवीएफ करवाया था. उनका ही भ्रूण मुंबई जांच के लिए ले जाया जा रहा था. दरअसल इस पूरे मामले में कोरियर कंपनी की गलती सामने आई है.
कोरियर कंपनी को भ्रूण जांच के लिए मुंबई बाय रोड भेजना था. मगर गलती थी कोरियर कंपनी ने भ्रूण को हवाई यात्रा के जरिए भेज दिया. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने  बताया, लखनऊ एयरपोर्ट कार्गो परिसर में नवजात बच्चे का शव मिला है. इसके बारे में कोरियर कराने आए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल किसी व्यक्ति द्वारा नवजात के शव को परीक्षण कराने के लिए मुंबई भेजने की बात सामने आ रही है. मामले की जांच पड़ताल जारी है.


No comments