Recent Posts

Breaking News

शाहरुख खान 200 करोड़ का मन्नत छोड़ किराए पर रहेंगे , हर महीने देंगे 24 लाख रेंट, ये है वजह...

 

200 करोड़ का मन्नत छोड़ किराए पर रहेंगे शाहरुख खान, हर महीने देंगे 24 लाख रेंट, ये है वजह

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का घर मन्नत उनके फैन्स के लिए मुंबई का एक फेमस हॉटस्पॉट है. किंग खान के दीवाने बादशाह की एक झलक पाने के लिए मन्नत के बाहर घंटों खड़े रहते हैं. हालांकि, किंग खान का पता फिलहाल बदलने वाला है.

खबरें हैं कि शाहरुख, पत्नी गौरी और बच्चों संग एक लग्जरी अपॉर्टमेंट में शिफ्ट होने वाले हैं. तो क्यों छोड़ रहे हैं शाहरुख अपना ‘मन्नत’ आइए जानते हैं.

खबरे हैं कि शाहरुख खान और उनकी फैमिली मन्नत छोड़कर शिफ्ट होने जा रहे हैं, हालांकि, वो ऐसा कुछ ही समय के लिए ही करेंगे.लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख के घर में इस वक्त रेनोवेशन का होने वाला है. मई में ये काम शुरू किया जाएगा.

ग्रेड 3 हेरिटेज प्रॉपर्टी में आता है मन्नत

क्योंकि शाहरुख का घर ग्रेड 3 हेरिटेज प्रॉपर्टी में आता है ऐसे में घर को रेनोवेट करने या फिर किसी भी तरह के एक्सपैंशन के लिए पर्मिशन की जरूरत थी. अब वो पर्मिशन उन्हें मिल चुकी है, ऐसे में किसी भी तरह की इनकन्वीनियंस से बचने के लिए शाहरुख और उनके परिवार ने रीलोकेट होने का फैसला किया. ये भी कहा जा रहा है कि ये एक्सपैंशन और रेनोवेशन का काम लगभग दो सालों तक चल सकता है.

कैसा है शाहरुख का नया घर?

शाहरुख के नए ठिकाने की बात करें तो उनकी फैमिली मुंबई के पाली हिल्स के एक पॉश और लक्जीरियस अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे. ये अपार्टमेंट भी मन्नत से ज्यादा दूर नहीं होगा. टाइम्स नाउ के खबर के मुताबिक, शाहरुख का ये नया घर चार फ्लोर का है जहां हर तरह की सुविधा है. प्रोपर्टी की नाम पूजा कासा है और इसे फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ओन करते हैं.

अपार्टमेंट में दो डुप्लेक्स हैं, जो पहले, दूसरे, सातवें और आठवे फ्लोर पर है. ना सिर्फ शाहरुख का परिवार, बल्कि इस नए घर में शाहरुख का स्टाफ और सिक्योरिटी टीम भी रहेगी. शाहरुख के नए घर का किराया लगभग 24 लाख रुपये होगा. हालांकि, ये बात अभी क्लियर नहीं है कि शाहरुख का परिवार इस नए घर में पूरे तीन साल के लिए रहेंगे या फिर नहीं.

No comments