पहले मौत की खबर, फिर अपहरण…झांसी की डॉक्टर दुल्हन के साथ मुजफ्फरनगर में क्या हुआ? महिला दोस्त का एंगल भी आया..
UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की एक दुल्हन के साथ आखिर हुआ क्या? इसका जवाब पुलिस फिलहाल खोजने में लगी है और खुद दुल्हन से भी पूछताछ कर रही है. दरअसल मंगलवार शाम अपनी शादी से ठीक पहले दुल्हन तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर गई. मगर फिर खबर फैली की दुल्हन का ब्यूटी पार्लर में ही हार्ट फेल हो गया है और उसकी मौत हो गई.
फिर दुल्हन के अपहरण होने की शिकायत पुलिस को मिली. ऐसे में पुलिस ने दुल्हन का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन कर दिया. अब बुधवार के दिन पुलिस ने दुल्हन को बरामद कर लिया. ये तो साफ है कि दुल्हन की मौत की खबर फर्जी पाई गई है. मगर सवाल ये है कि दुल्हन गायब कहां गायब थी? आखिरकार उसका अपहरण अगर हुआ तो वो किसने किया था?
झांसी के प्रसिद्ध योगाचार्य की बेटी है युवती
मिली जानकारी के मुताबिक, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर निवासी प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सा के बेटे की शादी झांसी के प्रसिद्ध योगाचार्य की डॉक्टर बेटी के साथ तय हुई थी. शादी मंगलवार की रात भोपा रोड स्थित नाथ फॉर्म में होनी थी.
शादी से ठीक पहले दुल्हन तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर गई. मगर वहां खबर आई कि हार्ट फैलियर की वजह से उसकी मौत हो गई. दूसरी तरफ पुलिस को युवती के अपहरण की शिकायत मिली. पुलिस ने फौरन 2 टीमों का गठन किया और कुछ ही घंटों में दुल्हन को झांसी से ही बरामद कर लिया गया.
कहां चली गई थी दुल्हन?
बताया ये भी जा रहा है कि शादी से ठीक पहले दुल्हन अपनी किसी महिला मित्र के साथ अपनी मर्जी से ही चली गई थी. जानकारी ये भी है कि पुलिस ने उस महिला मित्र को भी बरामद कर लिया है. मगर इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. मगर पुलिस अब इस पूरे मामले की हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है. सवाल ये है कि क्या दुल्हन का अपहरण किया गया था या उसने खुद ही महिला मित्र के साथ फरार होने की साजिश रची थी?
पुलिस ने ये बताया
इस मामले पर सीओ नई मंडी रुपाली राव ने बताया, दुल्हन के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है. कोर्ट में बयान करवाया गया है. केस दर्ज है. पूछताछ की जा रही है.
No comments