Recent Posts

Breaking News

खुद को पति-पत्नी बताकर लिया था कमरा, संगम स्नान के लिए प्रयागराज आने की कही थी बात

 

खुद को पति-पत्नी बताकर लिया था कमरा, संगम स्नान के लिए प्रयागराज आने की कही थी बात

झूंसी में मौत के घाट उतारी गई युवती व उसके साथ आए युवक ने खुद को पति-पत्नी बताया था। उन्हें लॉज में लेकर आने वाले पूड़ी-सब्जी के दुकानदार ने यह बात बताई। उसके मुताबिक दोनों ने कहा था कि वह संगम स्नान के लिए आए हैं और उन्हें सुबह घाट पर जाना है।

रातभर रुकने के लिए कमरा चाहिए। हालांकि, उनके पति-पत्नी होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है।

आजाद नगर में संजय बिंद का लॉज है। यहां उनकी मां धारा देवी व किरायेदार रहते हैं। संजय ने बताया कि बुधवार रात 8:30 बजे के करीब उसका जानने वाले पूड़ी-सब्जी विक्रेता सुरेंद्र एक युवक-युवती को लॉज पर लेकर आया। फोन पर उसने बताया कि दोनों खुद को पति-पत्नी बता रहे हैं। उन्हें भोर में संगम स्नान करना है। रात में रुकने के लिए उन्हें कमरा चाहिए।

बकौल संजय कुछ घंटों की बात थी, ऐसे में उन्होंने 500 रुपये किराये पर एक कमरा दे दिया। लॉज में टॉयलेट व बाथरूम कॉमन है। सुबह 6:30 बजे के करीब मोहन नाम का एक किरायेदार बाथरूम की ओर गया तो उसकी चीख निकल गई। वहां युवती खून से लथपथ मृत पड़ी थी।

शोरगुल पर आसपास के लोग व संजय खुद पहुंच गए। इसके बाद झूंसी पुलिस भी आ गई। पुलिस के मुताबिक मृतका के गले पर गहरा जख्म था। आशंका है कि धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या की गई। पुलिस कई घंटे जांच में जुटी रही। लेकिन, मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई। कमरे में कोई सामान भी नहीं मिला।



पुख्ता प्लानिंग: हथियार मिला न पहचान का सामान

पुलिस के मुताबिक मौका मुआयना के बाद जो तथ्य फिलहाल सामने आए हैं, उसके अनुसार साथ आया युवक ही शक के घेरे में है। मौके पर न ही कोई हथियार मिला और न ही मृतका की पहचान का कोई सामान हाथ लगा है। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि पुख्ता प्लानिंग के तहत ही ऐसा किया गया। वारदात के बाद हथियार ही नहीं, बल्कि मृतका की पहचान से संबंधित सामान भी गायब कर दिया गया।



फुटेज में हाथ थामे आते नजर आए

सूत्रों के मुताबिक जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस को लॉज की ओर आने वाले रास्ते पर लगे एक कैमरे का फुटेज मिला है। इसमें मृतका व उसका साथी एक-दूसरे का हाथ पकड़कर लॉज की ओर आते नजर आए हैं। आते वक्त युवक के कंधे पर एक बैग भी था। हालांंकि, कमरे की तलाशी के दौरान यह बैग भी नहीं मिला। उधर यह भी पता चला कि रात में युवक ने एक दुकान से पूड़ी-सब्जी भी पैक कराया था। दुकानदार ने खुद यह बात पुलिस को बताई।

रात एक बजे के बाद वारदात

लॉज में एक पुलिसकर्मी के अलावा दो परिवार किराये पर रहते हैं। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि रात एक बजे के करीब पुलिसकर्मी खुद वापस आया था। तब तक सब कुछ ठीक था। ऐसे में माना जा रहा है कि एक बजे के बाद यह वारदात हुई। उधर, पहनावे से युवती निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की लग रही थी। उसने जैकेट के अलवा मरून रंग का सलवार व स्पोर्ट्स शू पहन रखा था।


No comments