'सुसाइड नोट में लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया...' महाकुंभ में वायरल हुई हर्षा रिछारिया ने दी सुसाइड की धमकी


इस वजह से बेहद परेशान हैं हर्षा रिछारिया
हर्षा का कहना है कि सोशल मीडिया पर उनका एक AI जनरेटेड फेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से वो बेहद परेशान हैं. हर्षा रिछारिया ने भावुक होते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कहती दिखाई दे रही हैं कि कुछ लोगों ने मेरे पुराने वीडियो शेयर किए और अब इस हद तक गिर गए कि AI से मेरे फर्जी वीडियो बनाकर वायरल कर मुझे बदनाम किया जा रहा है.
हर्षा ने कहा कि कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है कि एक लड़की आगे कैसे निकल गई. जो लोग यह सब कर रहे हैं, उनके नाम मेरे पास आ चुके हैं. जब तक मेरी सांस चलती रहेगी, मैं सनातन के लिए काम करती रहूंगी. जिस दिन भी आपको सुबह खबर मिले कि हर्षा नहीं रही या उसने सुसाइड कर लिया तो मैं सुसाइड नोट में लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया है.
आपको बता दें कि प्रयागराज कुंभ से सबसे पहले वायरल होने वाली हर्षा रिछारिया भोपाल की रहने वाली हैं.
(नोट:- अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments