OTP बिना बैंक खाते से चोरी हो जाएगा पैसा! जानिए इस स्कैम से कैसे रहे सेफ?


अब स्कैमर्स ने ऐसा तरीका खोज लिया है जिससे वे बिना OTP (वन-टाइम पासवर्ड) के ही लोगों के बैंक खातों से पैसे उड़ा सकते हैं। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस नए स्कैम को लेकर चेतावनी जारी की है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
बिना OTP के स्कैम ?
आमतौर पर ऑनलाइन पेमेंट के लिए OTP वेरिफिकेशन की जरूरत होती है और स्कैमर्स इसे लोगों को ठग कर हासिल करने की कोशिश करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक नई चाल 'कॉल मर्जिंग स्कैम' (Call Merging Scam) का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, जिससे वे बिना OTP पूछे ही लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। जहां पहले मिस्ड कॉल स्कैम के जरिए लोगों को ठगा जाता था, लेकिन अब स्कैमर्स इस नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं।
क्या है Call Merging Scam?

स्कैम से कैसे बचें?
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments