Recent Posts

Breaking News

UP Budget 2025 LIVE Updates: छात्राओं को स्कूटी देने के लिए सरकार ने बजट में की 400 करोड़ की व्यवस्था..

  



UP Budget 2025 LIVE Updates: योगी सरकार का 9वां बजट हो रहा है. वित्तमंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए बजट पेश कर रहे हैं. विधानसभा में पेश होने वाले बजट पर पूरे उत्तर प्रदेश की नजरे हैं. माना जा रहा है कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश के लिए करीब 8 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश करेगी. इस बजट में उत्तर प्रदेश सरकार 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था की दिशा में कदम बढ़ाने की कोशिश करेगी. इस बजट में बुनियादी विकास, तकनीकी उन्नयन, कृषि और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा, धार्मिक पर्यटन और शिक्षा के लिए भी बजट में प्रावधान होने की उम्मीद है. 

यूपी बजट से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें.

  • 01:19 PM • 20 Feb 2025

    छात्राओं को स्कूटी देने के लिए बजट में 400 करोड़ का प्रावधान

    वित्त मंत्री ने बताया है कि रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के अंतर्गत कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान किए जाने के लिए 400 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. 
     

  • 01:02 PM • 20 Feb 2025

    UP Budget 2025 LIVE Updates: शिवपाल बोले- यह बजट एक बड़े घोटाले की पटकथा

    UP Budget 2025 LIVE Updates: सपा नेता शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के बजट पर कहा, "यह बजट एक बड़े घोटाले की पटकथा है. अगर यही विकास है तो जनता को अंधकार से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए और इसलिए मैं इस बजट को पूरी तरह से खारिज करता हूं. मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि अगली बार जुमलों की किताब की जगह जनता की जरूरत का बजट बनाएं. हम 2027 में जनता के हित में एक बेहतर बजट लाएंगे..."

  • 01:00 PM • 20 Feb 2025

    UP Budget 2025 LIVE Updates: सपा ने बजट को बताया 'हवा हवाई' और कही ये बात

    समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने उत्तर प्रदेश के बजट को बताया हवा हवाई, कहा किसी के लिए इस बजट में कुछ खास नहीं है. 

     

  • 12:34 PM • 20 Feb 2025

    कोविड में जिन बच्चों ने अपने मां-बाप को खोया उनके लिए हुआ ये ऐलान

    वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि कोविड के दौरान जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है उनकी देखभाल और वित्तीय सहायता के लिए संचालित उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के किए 252 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. 

  • 12:20 PM • 20 Feb 2025

    यूपी में एक्सप्रेसवे को लेकर हुए ये बड़े ऐलान

    आपको बता दें कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से गंगा एक्सप्रेस-वे कौसिया जनपद हरदोई से बाया फर्रुखाबाद प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जाएगा. इन दोनों एक्सप्रेस वे के लिए 900 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है. गंगा एक्सप्रेस वे को प्रयागराज मिर्जापुर वाराणसी चन्दौली होते हुए सोनभद्र से जोड़ते हुए विंध्य एक्सप्रेस वे के लिए 50 करोड़ का प्रावधान. मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस वे विस्तारीकरण के लिए 50 करोड़ का प्रस्ताव. बुंदेलखंड रीवा एक्सप्रेस वे का निर्माण के लिए 50 करोड़ का प्रस्ताव रखा गया है. डिफेंस कॉरिडोर इंडस्ट्रियल के लिए 461 करोड़ रुपए आवंटित किए गए.

  • 12:17 PM • 20 Feb 2025

    UP Budget 2025 LIVE Updates: फ्री में मिलेंगे 2 सिलेंडर

    UP Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि उज्जवला योजना के तहत 2 मुफ्त सिलेंडर मिलेंगे 


  • 12:10 PM • 20 Feb 2025

    UP Budget 2025 LIVE Updates: मेधावी छात्रा को मिलेगी स्कूटी

    UP Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही मेधावी छात्रा को को पात्रता के आधार पर स्कूटी देने के संबंध में योजना लाई जा रही है. 

  • 12:05 PM • 20 Feb 2025

    आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स सिटी बनाने के लिए हुई ये घोषणा

    वित्त मंत्री ने प्रदेश को कृत्रिम मेधा (एआई) का केंद्र बनाने के लिए ‘आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स सिटी’ की स्थापना और साईबर सुरक्षा के लिए ‘टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रान्सलेशन पार्क’ की स्थापना की नई योजनाओं की भी घोषणा की. 

  • 12:01 PM • 20 Feb 2025

    58 नगर निकायों को आदर्श स्मार्ट नगर निकाय बनाने के लिए हुआ ये ऐलान

    UP Budget 2025 LIVE Updates: सुरेश खन्ना ने कहा, "प्रदेश में साईन्स सिटी, विज्ञान पार्कों और नक्षत्रशालाओं की स्थापना एवं नवीनीकरण की कार्ययोजना बनायी जा रही है. नगर निगमों के अलावा प्रदेश के जनपद मुख्यालय के 58 नगर निकायों को आदर्श स्मार्ट नगर निकाय के रूप में विकसित किये जाने हेतु विभिन्न योजनाओं के कनवर्जेन्स के माध्यम से कार्य कराया जायेगा. इस हेतु प्रति नगर निकाय के लिये 2.50 करोड़ रुपये इस प्रकार कुल 145 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. 

  • 11:58 AM • 20 Feb 2025

    UP Budget 2025 LIVE Updates: हमने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दो गुना कर दिया- खन्ना

    UP Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री ने कहा, "हमारी सरकार के कार्यकाल में हमने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दो गुना कर दिया है. वर्ष 2024-2025 में प्रदेश की जी.एस.डी.पी. 27.51 लाख करोड़ रहने का अनुमान है. मैं यह भी बताना चाहूंगा कि हम देश में विकास दर में वृद्धि करने वाले राज्यों में अब अग्रणी स्थान पर खड़े हैं. वर्ष 2023-2024 में भारत देश की जी.डी.पी. की वृद्धि दर 9.6 प्रतिशत थी जबकि हमारे प्रदेश की वृद्धि दर 11.6 प्रतिशत रही है."

  • 11:56 AM • 20 Feb 2025

    UP Budget 2025 LIVE Updates: बजट की 22% राशि अवस्थापना विकास के लिए रखी गई

    UP Budget 2025 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री ने कहा, "राज्य के वित्त वर्ष 2025-26 बजट में 22 प्रतिशत राशि अवस्थापना विकास के लिए, शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत, कृषि व संबद्ध सेवाओं के लिए 11 प्रतिशत, चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए छह प्रतिशत, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के लिए चार प्रतिशत राशि आवंटित की गई."

  • 11:55 AM • 20 Feb 2025

    UP Budget 2025 LIVE Updates: इस बजट का बजट का आकार 8,08,736 रुपये

    UP Budget 2025 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, "वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य के बजट का आकार 8,08,736 रुपये, जो पिछले बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है."

  • 11:44 AM • 20 Feb 2025

    बजट से पहले अखिलेश ने ये क्या कहा?

    सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "आशा है उप्र के बजट में सौहार्द, सद्भावना और सदाचार के लिए भी कुछ आवंटन जरूर होगा, यही हर विकास की नींव होते हैं."

     

  • 11:32 AM • 20 Feb 2025

    UP Budget Live: यूपी बजट में महिलाओं के लिए खोलेगी खजाना सरकार

    UP Budget Live Update: यूपी बजट में महिला सशक्तीकरण और महिला सुरक्षा के मद में भी अच्छा बजट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

No comments