Viral Video: एक बॉयफ्रेंड के लिए दो लड़कियों ने बाल खींचते हुए मचाया जबरदस्त हंगामा; कपड़े फटने के बाद भी नहीं रुकीं, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान...


मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। 'मेरे बॉयफ्रेंड के साथ गुलु-गुलु करेगी तो धोपटूंगी ना,' ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
“मेरे बॉयफ्रेंड के साथ गुलु-गुलु करेगी तो धोपटूंगी ना,” आलिया भट्ट का ये डायलॉग याद है? इस वीडियो में आलिया भट्ट का यही अवतार दिखा। क्योंकि इन दोनों लड़कियों ने एक बॉयफ्रेंड को लेकर एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। बाल खींचने से लेकर लात-घूंसे तक, सड़क पर जमकर हंगामा मचाया। प्यार पाने के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं, ये मामला उसका जीता-जागता उदाहरण है।
देहरादून के रायपुर इलाके में यह चौंकाने वाली घटना हुई। वहां दो लड़कियां सड़क पर एक-दूसरे से लड़ती दिखीं। लड़ाई का कारण एक लड़का था। दोनों का कहना था कि वह लड़का उनका बॉयफ्रेंड है। वायरल वीडियो में एक खुला इलाका दिखाई दे रहा है, जहां 3-4 लड़कियां मौजूद हैं। उनमें से दो लड़कियां एक-दूसरे के बाल खींच रही हैं, लात मार रही हैं और जमीन पर गिराने की कोशिश कर रही हैं। हद तो तब हो गई जब झगड़े में एक लड़की के कपड़े फट गए, फिर भी वे रुकने का नाम नहीं ले रही थीं। वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन लड़कियां किसी की सुनने को तैयार नहीं थीं।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है और इसे लेकर हर जगह चर्चा हो रही है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments