प्रयागराज में 21 साल की लड़की की बॉडी पेड़ से लटकी मिली, चोटों के निशान भी, पिता ने ये बोल चौंकाया..
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 21 वर्षीय एक युवती का शव पेड़ से लटकता मिला. युवती दो दिनों से लापता थी. अब परिवार वाले गांव के ही एक युवक पर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. ये सनसनीखेज मामला सोराव थाना इलाके से सामने आया है.
21 साल की युवती के साथ क्या हुआ?
मिली जानकारी के मुताबिक, पेड़ से लटकी ये लाश 21 वर्षीय युवती की है. युवती बीए कर चुकी थी. परिवार वालों के मुताबिक, 16 मार्च को सुबह 8 बजे के करीब कुछ काम के लिए युवती घर से निकली थी. उसके बाद से वह गायब हो गई और घर नहीं लौटी. परिजनों ने उसे काफी खोजा. मगर कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई.
शरीर पर चोट के निशान
युवती की बॉडी घोसड़ा गांव के एक बाग मे लटकी मिली है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पिता ने लगाए ये आरोप
बता दें कि युवती के पिता ने गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. पिता का कहना है कि गांव का ही एक युवक उसे अक्सर परेशान करता था. उसने ही हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
No comments