Recent Posts

Breaking News

मां ने 50000 की सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या, वारदात का कारण जान हर कोई हैरान

 

मां ने 50000 की सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या, वारदात का कारण जान हर कोई हैरान


यूपी के रायबरेली में दो दिनों पहले हुई हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। बेटी को जमीन दिलाने की मंशा ने मां ने ही बेटे का कत्ल करा दिया। मां-बेटी और उसके दामाद ने हत्या की साजिश रची।

फिर 50 हजार की सुपारी देकर उसकी हत्या कराकर शव को बाग में फेंकवा दिया। मारने से पहले तीनों ने शराब पी और फिर वारदात को अंजाम दिया। अब पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।

गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के चन्दई रघुनाथपुर चौराहे के पास बाग में बीती 17 मार्च को सुरेंद्र यादव (उम्र 25 वर्ष) उर्फ लाला निवासी रामनगर मकरे पौराई का शव मिला था। उसके गले पर चोट के निशान थे। मृतक की मां राजकुमी पत्नी स्वर्गीय राम बहादुर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। प्रेस कांफ्रेंस में बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि पिता के निधन के बाद बहन सचिन के नाम आई जमीन को अपने नाम कराने को लेकर मृतक सुरेन्द्र उर्फ लाला अक्सर परिवार में शराब पीकर झगड़ा करता था।

इससे परेशान होकर मां राजकुमारी ने अपने दामाद बृजेश यादव निवासी पूरे फुरसत पोस्ट बरउवा थाना गुरुबक्शगंज, अपनी बेटी सचिन पत्नी बृजेश यादव व हरिश्चन्द्र पुत्र रामलखन निवासी ग्राम वनपुरवा मजरे बरउवा थाना गुरुबक्शगंज के साथ मिलकर साजिश रची। अपने पुत्र सुरेन्द्र को रास्ते से हटाने के लिए 50 हजार रुपये में हरिश्चन्द्र से सुरेंद्र को मारने के लिए सौदा तय किया।

तीन बार में दिए थे 27,500 रुपये

एसपी ने बताया कि दो माह पूर्व राजकुमारी ने हरिश्चन्द्र 20 हजार रुपये दिए। कुछ दिन बार 7 हजार और घटना के कुछ दिन पूर्व 500 रुपये दिए। साजिश के अनुसार, बीते 16 मार्च को हरिश्चंद्र, ब्रजेश यादव व सुरेन्द्र ने साथ शराब पी। सरेन्द्र के नशे में होने के बाद तीनों किलौली बाजार आए। यहां सुरेंद्र की मोटरसाइकिल को चन्दई रघुनाथ पुरे चौराहे के निकट रोड पर खड़ा कर दिया। बाग में ले जाकर बृजेश व हरिश्चन्द्र ने सुरेन्द्र को गला घोटकर मार डाला। शव को वहीं झाड़ियों में छिपाकर चले गए। पुलिस टीम ने बृजेश यादव,राजकुमारी व सचिन को गिरफ्तार कर लिया जबकि हरिश्चंद्र फरार है।

तीन साल पहले हुई थी शादी

गुरुबख्शगंज के कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि सुरेंद्र की तीन साल पहले शादी हुई थी। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि वह बहन के नाम गई जमीन को अपने नाम कराना चाहता था। जबकि मां ऐसा नहीं चाहती थी। बस इसी बात को लेकर तकरार हो गई। प्रेस कांफ्रेंस में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा और गिरफ्तार करने वाली टीम मौजूद रही।

No comments