Recent Posts

Breaking News

Bihar Board 12th Topper: किस सब्जेक्ट में प्रिया ने पाए कितने नंबर? यहां देखिए बिहार बोर्ड टॉपर की मार्कशीट

 

Bihar Board 12th Topper: किस सब्जेक्ट में प्रिया ने पाए कितने नंबर? यहां देखिए बिहार बोर्ड टॉपर की मार्कशीट


Bihar Board 12th Topper Marksheet: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं, और इस बार भी पूरे राज्य के छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत कर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 

इस साल की परीक्षा में चंपारण की रहने वाली प्रिया जयसवाल ने सबसे ज्यादा अंक हासिल कर टॉप किया है। उन्होंने कुल 484 अंक प्राप्त किए हैं और पूरे बिहार में पहला स्थान हासिल किया है। उनके इस शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर है।

प्रिया जयसवाल का शानदार प्रदर्शन

प्रिया को अंग्रेजी में 97, हिंदी में 94, फिजिक्स में 95, कैमिस्ट्री में 100 और बायोलॉजी में 98 अंक मिले हैं। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें फर्स्ट डिवीजन मिला है। वह चंपारण के सरकार राज्य संपोषित सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं।

कॉमर्स स्ट्रीम:

  • रोशनी - 475 अंक
  • खुशी - 473 अंक
  • दृष्टि कुमारी और निशांत राज - 471 अंक

आर्ट्स स्ट्रीम:

  • अंकिता कुमारी और साकिब शाह - 473 अंक
  • अनुष्का कुमार और फातमा - 471 अंक

टॉपर्स को मिलेगा बड़ा इनाम

बिहार सरकार ने इस बार टॉपर्स के लिए पुरस्कार राशि बढ़ा दी है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स को नकद इनाम, लैपटॉप और मेडल दिया जाएगा।

  • पहला स्थान: 2 लाख रुपये, लैपटॉप और मेडल
  • दूसरा स्थान: 1.5 लाख रुपये
  • तीसरा स्थान: 1 लाख रुपये
  • चौथे से दसवें स्थान तक: 30,000 रुपये

इस बार टॉपर्स को मिलने वाली राशि पिछले साल से दोगुनी कर दी गई है। सरकार का कहना है कि इससे छात्रों को और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।

No comments