मुस्कान ने प्रेमी साहिल संग ड्रग्स भरकर सिगरेट पी और फिर की पति सौरभ की हत्या, मर्डर के बाद दोनों चले गए घूमने..

Meerut Crime News: इस वक्त उत्तर प्रदेश की खबरों में मेरठ जिले की चर्चा टॉप पर है. इसका कारण यह है कि यहां मुस्कान रस्तोगी नामक महिला ने अपने पति सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या कर दी. बता दें कि मुस्कान ने इस वारदात को अंजाम अपने प्रेमी साहिल शुक्ला संग मिलकर दिया. जबसे इस मामले की जानकारी मिली है, तबसे मुस्कान और उसके प्रेमी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस बीच मुस्कान और साहिल को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि मुस्कान और साहिल ड्रग्स लेते थे. हत्या वाले दिन भी दोनों ने सिगरेट में ड्रग्स भरकर पी और नशे में होने के बाद मिलकर सौरभ को मौत के घाट उतार दिया.
ये है पूरा मामला
ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर निवासी सौरभ को यह पता भी नहीं था कि जिस मुस्कान को वह कभी दिलो जान से चाहता है उस ने ही उस के कत्ल की पटकथा लिख डाली. सौरभ ने जिस मुस्कान के साथ घरवालों से लड़कर शादी की थी इस मुस्कान में अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ का चाकू से वार कर कत्ल किया और फिर लाश के टुकड़े किए. लाश के टुकड़ों को एक प्लास्टिक के ड्रम में रखा, फिर सीमेंट का घोल बनाकर ड्रम में भर दिया. और ड्रम को ऊपर तक सील कर दिया.
2016 में हुई मुस्कान और सौरभ की शादी
बताया जा रहा है कि सौरभ राजपूत का लगभग 10 साल पहले मास्टर कॉलोनी निवासी मुस्कान से परिचय हुआ. दोनों में प्यार हुआ और 2016 में दोनों ने लव मैरिज कर ली. लेकिन सौरभ का परिवार शादी को स्वीकार नहीं कर रहा था. शादी को लेकर लगातार विवाद रहने लगा. इसके बाद मुस्कान और सौरभ ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में एक मकान किराए पर लेकर रहने लगे.
2019 में हुई बेटी
2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया. बताया जा रहा है कि इसी बीच सौरभ ने मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ दी और लंदन में एक मॉल में सेल्स मैनेजर की नौकरी करने लगा. हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि सौरभ के लंदन जाने के बाद मुस्कान को इंदिरा नगर के रहने वाले साहिल शुक्ला से प्यार हो गया और दोनों में काफी बातचीत भी होने लगी. जब सौरभ को दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला तो विवाद होने लगा.
हत्या कर मुस्कान निकली मनाली
जानकारी मिली है कि 26 फरवरी को सौरभ लंदन से घर आया था. 28 को बेटी पीहू का जन्मदिन मनाया. इसी बीच मुस्कान और साहिल ने सौरभ को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. 4 मार्च की रात को मुस्कान ने प्रेमी साहिल को अपने घर बुलाया और वह घर में जाकर छिप गया. सौरभ के सोने का इंतजार किया गया. जब सौरभ सो गया तो मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर उसके सीने पर चाकू से वार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद दोनों ने मिलकर शव के टुकड़े-टुकड़े किए. फिर शव के टुकड़े एक प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिए. बताया जा रहा है की हत्या की प्लानिंग पहले से थी. साहिल एक सीमेंट का बैग लेकर मुस्कान के घर पहुंचा था. फिर सीमेंट को पानी में घोलकर ड्रम में भर दिया गया. रात में हत्या करने के बाद साहिल और मुस्कान मनाली के लिए निकल गए.
ड्रग्स लेने लग गए थे मुस्कान और साहिल
सूत्रों की मानें तो मुस्कान और साहिल नशे के लिए ड्रग्स भी लेते थे. हत्या वाले दिन भी दोनों ने सिगरेट में ड्रग्स भरकर पी थी और नशे में होने के बाद दोनों ने मिलकर सौरभ को मार दिया और कत्ल के बाद शव टुकड़े ड्रम में डाल दिए. फिर पानी और सीमेंट का घोल बनाकर ड्रम में भर दिया. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद दोनों घर पर ही सो गए और बेटी पीहू दूसरे कमरे में सोई.
सूत्रों की माने तो मुस्कान सौरभ से तलाक चाहती थी. मगर सौरभ ने तलाक देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की पटकथा रच डाली.
No comments