रवि और उजाला की बॉडी सहारनपुर की नदी में मिली तो मच गई सनसनी, इन दोनों के साथ हुआ क्या?
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां होली से एक दिन पहले हिंडन नदी के क्रॉसिंग पुल पर एक युवक-युवती का शव लटके हुए मिले. ये मंजर देख हर कोई दहल गया. दोनों के पुल से नीचे लटक रहे थे और दोनों के पैर पानी में थे. लोगों ने फौरन पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की. दोनों के शव निकाले गए और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
शुरू में दोनों की पहचान नहीं हो पाई. मगर अब सामने आया है कि मृतक युवक का नाम रवि है तो मृतका का नाम उजाला है. इन दोनों ने खुद जान दी है या इनकी हत्या की गई है, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. आखिर इन दोनों के साथ क्या हुआ? ये फिलहाल रहस्य बना हुआ है.
पास में खड़ी मिली बाइक
बता दें कि घटना स्थल के पास बाइक में खड़ी मिली है. ऐसे में माना जा रहा है कि इन दोनों ने खुद ही अपनी जिंदगी खत्म की है. अब पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. ऑनर किलिंग के एंगल से भी पुलिस मामले की जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो मृतका कोचिंग जाने की बात कहकर अपने घर से निकली थी. मगर फिर उसका शव इस हालत में मिला है. मृतकों के परिवारों में घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है. होली से पहले जिस तरह से रवि और उजाला का शव मिला है, उसकी कहानी अभी तक सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस को इस बात की ज्यादा आशंका है कि दोनों ने खुद ही अपनी जान दे दी है.

No comments