Recent Posts

Breaking News

किस प्लेयर से पंगा लेना इरफान पठान को पड़ा भारी, IPL कमेंट्री से बाहर किए जाने पर चौंकाने वाला खुलासा

 

किस प्लेयर से पंगा लेना इरफान पठान को पड़ा भारी, IPL कमेंट्री से बाहर किए जाने पर चौंकाने वाला खुलासा


ई दिल्ली: अपने दौर के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक इरफान पठान संन्यास के बाद कमेंट्री जगत का बड़ा नाम बन चुके हैं. ऑन एयर अपने एक्सपर्ट ओपिनियन और बेबाक कमेंट्स के लिए मशहूर इरफान को अपनी यही साफगोई भारी पड़ गई. आईपीएल 2025 के लिए कमेंट्री पैनल से उन्हें बाहर कर दिया गया. 

दरअसल, 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल 2025 के लिए कमेंट्री पैनल के नामों की घोषणा 21 मार्च को की गई, लेकिन इसमें इरफान पठान का नाम नहीं था, जो अपने रिटायरमेंट के बाद नियमित रूप से कमेंट्री में दिखाई देते थे.

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पठान को इस बार कई भारतीय क्रिकेटर्स की शिकायतों के कारण नजरअंदाज किया गया है, जो मानते हैं कि इरफान उनके खिलाफ न सिर्फ लाइव कमेंट्री में पर्सनल एजेंडा चलाते हैं बल्कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लिखते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान पठान की टिप्पणियों से नाराज होकर एक खिलाड़ी ने कथित तौर पर उनके नंबर को ब्लॉक कर दिया था.

वैसे इरफान पठान कोई पहले हाई-प्रोफाइल कमेंटेटर नहीं हैं जिन्हें खिलाड़ियों की शिकायतों के बाद हटाया गया हो. इससे पहले संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले को भी भारतीय क्रिकेटरों की नाराजगी के कारण कमेंट्री से बाहर कर दिया गया था.

साल 2020 में संजय मांजरेकर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया था. यह निर्णय 2019 की कई विवादास्पद घटनाओं के बाद लिया गया, जिसमें साथी कमेंटेटर भोगले के साथ विवाद, सौरव गांगुली पर कटाक्ष और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को "बिट्स एंड पीस प्लेयर" कहना शामिल था.

आईपीएल 2016 की शुरुआत से कुछ दिन पहले बिना किसी स्पष्टीकरण के भोगले को कमेंट्री रोस्टर से हटा दिया गया था. तब भोगले ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था, 'मुझे अभी भी नहीं पता कि मैं आईपीएल में क्यों कमेंट्री नहीं कर रहा.

No comments