पाकिस्तानी झंडा बना 11वीं की छात्रा की मुसीबत, वीडियो वायरल होते ही हंगामा, स्कूल से निष्कासित

एक दिन पहले कुछ लोगों ने इस झंडे को बीच सड़क चिपकाया था। इसके ऊपर से लगातार वाहन गुजर रहे थे। छात्रा भी स्कूटी लेकर जाते समय अचानक रुक गई और झंडे को उखाड़ने की कोशिश की। हालांकि वह सफल नहीं हो सकी। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। यही वीडियो वायरल होना मुसीबत बना और हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद छात्रा को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है।
गंगोह कस्बे में मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हिन्दू व छात्र संगठन ने प्रदर्शन कर अलग तरह का विरोेध किया था। उन लोगों ने सड़क पर बीचोबीच पाकिस्तान का झंडा चिपकाया था। इसी झंडे के ऊपर से वाहन गुजरते रहे। झंडे के पास से ही स्कूटी से गुजर रही कक्षा ग्यारह की एक छात्रा सड़क किनारे रुक गई। उसके दिमाग में पता नहीं क्या आया और बीच सड़क पर चिपके झंडे के पास पहुंची और उसे एक किनारे से उखाड़ने की कोशिश की। हालांकि वह जरा भी झंडे को उखाड़ नहीं पाई।
इसके बाद छात्रा वापस अपनी स्कूटी पर आई और चली गई। सबकुछ 12 सेकेंड के अंदर ही हो गया। 12 सेकेंड का यही वीडियो किसी ने बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल हुआ तो झंडा चिपवाने वाले हिन्दूवादी संगठनों में रोष फैल गया। बुधवार को हिंदू संगठनों के लोगों ने स्कूल पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया।
क्रांतिसेना के जिला प्रमुख नीरज रोहिला ने प्रतिनिधिमंडल के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य से मिलकर विरोध जताया और ज्ञापन दिया। उन्होंने छात्रा के इस कृत्य को देशद्रोह बताते हुए छात्रा को तत्काल कॉलेज से निष्कासित करने की मांग की। प्रधानाचार्य ने इन लोगों के आक्रोश और मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्रा को तत्काल कॉलेज से निष्कासित कर दिया।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments