मुस्कान से आगे निकली रजिया! शौहर गया दुबई कमाने इधर भांजे के साथ बनाने लगी संबंध, पति ने पकड़ा तो 2 टुकड़ों में काटकर कर दिया सूटकेस में पैक..


इस घटना से इलाके में सनसनी मची हुई है।
जानिए पूरा मामला
रविवार की सुबह किसान ने खेत में बड़ा आ ट्राली बैग देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। ट्रॉली बैग में लगे बारकोड की मदद से पुलिस ने शव की पहचान की। दिल दहला देने वाली यह घटना तरकुलवा थानाक्षेत्र पकड़ी छापर पटखौली गांव में हुई है। मृतक व्यक्ति की पहचान मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव के रहने वाले नौशाद अहमद (38) के रूप में हुई है। नौशाद 10 दिन पहले ही दुबई से गांव आया था।
पुलिस को क्या बोली रजिया
इधर पुलिस आरोपी पत्नी राजिया को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है। पत्नी का कहना था कि उसका भांजे के साथ अवैध संबंध था। पति प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहा था तो उसे निपटा दिया। पत्नी का कहना है कि नौशाद इसके बारे में पहले से जानता था। 1 साल पहले जब नौशाद घर आया था तो इसे लेकर पंचायत बैठी थी। पंचायत में फैसला हुआ कि रजिया अब भांजे से ताल्लुकात नहीं रखेगी लेकिन वो नहीं सुधरी। अब पति को ही मार दिया।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments