शख्स पास रखता था 2 बीवियां, दोनों को यूं करता था खुश... फिर जो हुआ वो जान रह जाएंगे हैरान...

पूरे परिवार में सुख-शांति थी, लेकिन फिर एक दुखद घटना ने सबको हिला कर रख दिया।
पति और दोनों पत्नियों का नाम सामने आया, हत्याकांड का खुलासा मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला सदर कोतवाली के मिश्रौलीय गांव का है। जहां पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है, जिसमें पति और उसकी दोनों पत्नियों का नाम सामने आया है। पहली पत्नी ने दूसरे पति की दूसरी पत्नी का गला दुपट्टे से कस कर मार डाला। ये घटना उस समय हुई जब पहली पत्नी अपने पति और बेटी के साथ परेशान थी, खासकर दूसरी पत्नी के खर्चे और जीवनशैली से।
पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी की हत्या की, घरेलू कलह और खर्चे बने वजह बताया जा रहा है कि नौहर चौधरी की शादी पहली बार विद्यावती से हुई थी, जिनसे उनकी एक बेटी लक्ष्मी है। बाद में उन्होंने मंदिर में सुनीता नामक महिला से दूसरी शादी की। दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे, और सुनीता उनके घर आने-जाने लगी। लेकिन धीरे-धीरे सुनीता बीमार रहने लगी, और उसकी इलाज पर काफी खर्च होने लगा। यह देख पहली पत्नी विद्यावती और लक्ष्मी परेशान हो गईं। आर्थिक तंगी और घरेलू कलह के चलते तनाव बढ़ने लगा।
आर्थिक तंगी और तनाव ने लिया जघन्य मोड़, मां-बेटी ने मिलकर की हत्या आखिरकार, इस तनाव का परिणाम बहुत ही दुखद हुआ। पहली पत्नी ने अपनी ही सास और बेटी की आंखों के सामने दूसरी पत्नी का गला दुपट्टे से कस कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments