भूल जाएंगे अलीगढ़ के सास-दामाद को जब मिल लेंगे इस 78000 करोड़ की मालकिन से

अलीगढ़ के सास-दामाद की लव स्टोरी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भूल जाएंगे अलीगढ़ के सास-दामाद को जब आप मिलेंगे इस 78000 करोड़ की मालकिन से….
रिटेल और हॉस्पिटैलिटी में लीडिंग लैंडमार्क ग्रुप की डायरेक्टर निशा जगतियानी की गिनती आज के समय में सफल बिजनेसमैन में होती है. इनके ग्रुप का कारोबार दुनियाभर के 20 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है.
इसमें मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और भारत में लैंडमार्क ग्रुप के 2,300 स्टोर हैं. निशा जगतियानी 9.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 78,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की मालकिन हैं. ग्रुप में निशा होम ग्रोन ब्रांड लाइफस्टाइल की स्ट्रेटजी देखती हैं. इसके अलावा ये लैंडमार्क ग्रुप में ह्यूमन रिसोर्स, कम्यूनिकेशन और CSR की भी हेड हैं.
कितनी पढ़ी लिखी हैं निशा जगतियानी
लैंडमार्क ग्रुप की मालकिन निशा जगतियानी ने लंदन के किंग्स कॉलेज से पढ़ाई की हैं. उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस लीडरशिप प्रोग्राम भी किया है. ये दुबई इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन की बोर्ड सदस्य भी हैं. ये बिजनेसमैन मिकी जगतियानी की बेटी हैं. जिनकी गिनती दुबई के सबसे अमीर भारतीयों में होती है. इनका निधन 23 मई 2023 को हो गया था.
टैक्सी ड्राइवर से CEO तक का सफर
मिकी जगतियानी के सफलता की कहानी भी काफी दिलचस्प है, उन्होंने एक टैक्सी ड्राइवर और एक होटल क्लीनर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और आज अरबों डॉलर का बिजनेस खड़ा किया. उन्होंने 1973 में बेबी प्रोडक्ट के दुकान से बिजनेस की शुरुआत की और सफलता के शिखर तक पहुंचे.
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कॉस्मेटिक और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचता है
मिकी जगतियानी के बाद उनकी पत्नी रेणुका लैंडमार्क ग्रुप की CEO हैं. उनकी बेटी निशा जगतियानी और भाई-बहन राहुल और आरती जगतियानी लैंडमार्क ग्रुप के मैनेजमेंट को संभालते हैं. आज के समय में भारत के रिटेल सेक्टर में लैंडमार्क ग्रुप एक जाना-माना ग्रुप है. इन ग्रुप का मुकाबला मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल और टाटा ग्रुप की ट्रेंट से है. लैंडमार्क ग्रुप कपड़े, फुटवियर, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कॉस्मेटिक और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचता है. इसके साथ ही इस कंपनी का हॉस्पिटैलिटी और हेल्थ सेक्टर में भी निवेश है.
No comments