'तुम्हारी 8 लाख की फौज.' शाहिद अफरीदी ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, भारतीय सेना पर उगला जहर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत सरकार ने कठोर कदम उठाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए.
इससे पाकिस्तान तिलमिला गया है. भारत ने पाकिस्तान के साथ लगती सीमा को भी बंद कर दिया है. साथ ही भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया है. इसके अलावा पाकिस्तान के साथ पानी शेयर करने वाला सिंधु जल समझौता को भी खत्म कर दिया है. इससे पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर भी बौखला गए हैं और विवादित बयान दे रहे हैं. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने तो भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान दिया है.
शाहिद अफरीदी ने उगला जहर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए इंडियन आर्मी को जिम्मेदार ठहराया है. एक पाकिस्तानी चैनल पर बात करते हुए अफरीदी ने भारतीय सेना को ‘बेकार’ बता और कहा कि हर बात के लिए पाकिस्तान को ही जिम्मेदार ठहराने लगते हैं. अफरीदी ने कहा, “भारत में अगर पटाखा भी फट जाता है तो इसका इल्जाम पाकिस्तान पर आता है. कश्मीर में 8 लाख इंडियन आर्मी तैनात है. इसके बावजूद वहां पर इस तरह का हमला हुआ है तो इससे साफ जाहिर है कि इंडियन आर्मी नालायक और निकम्मी है. भारतीय सेना किसी को सुरक्षा नहीं दे सकती है.”
भारतीय मीडिया की आलोचना की
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इस आतंकी हमले की कवरेज के लिए भारतीय मीडिया की भी आलोचना की है. उन्होंने कहा, “हैरानी की बात है कि हमले के एक घंटे के अंदर ही उनका मीडिया बॉलीवुड में बदल गया. भगवान के लिए, हर चीज को बॉलीवुड मत बनाओ. मैं हैरान हो गया, बल्कि मैं एन्जॉय कर रहा था, जिस तरह की वो बातें कर रहे थे. मैं कह रहा था कि देखो इनकी सोच, ये अपने आप को पढ़े लिखे लोग कहते हैं. हर टीवी चैनल में खुलेआम पाकिस्तान पर बिना किसी सबूत के इल्जाम लगाए जा रहे थे.”
अफरीदी ने किसी पूर्व भारतीय क्रिकेटर पर बिना नाम लिए पाकिस्तान पर आरोप लगाने के लिए जमकर हमला बोला है. शाहिद अफरीदी ने कहा कि दो क्रिकेटर जो टीम इंडिया के लिए इतना क्रिकेट खेले हैं, एम्बेसडर रह चुके हैं, टॉप क्रिकेटर रह चुके हैं, वे सीधे पाकिस्तान को दोषी मानते हैं. भाई क्यों पाकिस्तान? कोई सबूत ही दिखा दो यार.
सबूत दिखाओ, इल्जाम मत लगाओ
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, “हमने आपको सबूत दे दिए हैं. एक अभी भी हमारे पास है, एक को हमने चाय पिला के वापस भी कर दिया. हमें सबूत दिखाओ, हमें बेवजह दोष मत दो.” शाहिद अफरीदी ने बलूचिस्तान में अशांति के लिए भी भारत को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि हमारे देश में क्या हो रहा है? बलूचिस्तान में क्या हो रहा है? हम सभी जानते हैं कि इसके पीछे कौन है. हमने कभी कोई आरोप नहीं लगाया. हमने भारत और दुनिया को सबूत दिए.
No comments