'.कोई हमें ही उड़ा देगा', रक्षा मंत्री को आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की सलाह, बोले- हमसे लो मदद

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय जरूर मिलेगा और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। वहीं, अब बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने रक्षा मंत्री को सलाह दी है कि उनकी "शक्ति" का राष्ट्रहित में उपयोग किया जाए।
एक वायरल वीडियो में कथा के दौरान आचार्य धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं, "हम तो भारत के रक्षा मंत्री से भी कहेंगे कि हमारी शक्ति का सदुपयोग करें। हम आधिकारिक तौर पर कोई अधिकारी तो नहीं बन सकते, लेकिन हमारे पास जो चेतना है, हनुमान जी की जो कृपा है, उसका राष्ट्रहित में उपयोग करिए।"
"…कोई हमें ही उड़ा देगा"- धीरेंद्र शास्त्री
उन्होंने आगे कहा, "आने वाले समय में कहां, कौन सी और क्या संभावित घटनाएं हो सकती हैं, उस पर हमारी शक्ति का उपयोग किया जाए लेकिन यह सब गोपनीय तरीके से हो। अगर खुलकर बताएंगे तो कोई हमें ही उड़ा देगा। हम भारत के लिए भी अब काम शुरू कर रहे हैं, राष्ट्रहित के लिए, जिससे देश का भला हो। केवल 'मन की बात' कर देने से देश का भला नहीं होने वाला।"
मन की बात में क्या बोले प्रधानमंत्री?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को गहरा दुख पहुंचाया है। पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में संवेदना है। मैं पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा, और जरूर मिलेगा। इस हमले के दोषियों और साजिशकर्ताओं को कठोरतम जवाब दिया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि भारत के लोगों में जो आक्रोश है, वो पूरी दुनिया में महसूस किया जा रहा है। इस आतंकी हमले के बाद दुनिया भर से संवेदनाएं प्राप्त हो रही हैं। मुझे भी विश्व के नेताओं ने फोन किए हैं, पत्र लिखे हैं, और संदेश भेजे हैं। इस जघन्य आतंकी हमले की सभी ने निंदा की है और मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments