धर्मशाला में सड़कों पर पाकिस्तान के खिलाफ लगाए गए पोस्टर अचानक उखाड़ने लगी युवती, जानिए फिर क्या हुआ?

सड़क पर चिपकाए पोस्टर उखाड़ रही थी युवती
हुआ यूं कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना से आक्रोशित युवाओं ने सड़क पर पाकिस्तान के पोस्टर चिपकाए थे। इस दौरान एक युवती इन पोस्टर को सड़क से निकालने लगी तो उसे स्थानीय युवाओं ने रोक लिया।
युवाओं ने पोस्टर निकालने के संबंध में पूछताछ भी की। इस बीच काफी लोगों ने युवती को समझाया भी और इस घटना की वीडियो भी बनाई और यह इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गई है। बाद में युवती वहां से चली गई।
पुलिस थाने में किसी ने नहीं दर्ज करवाई शिकायत
इस मामले में पुलिस थाने में किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। प्रसारित वीडियो में युवती का चेहरा स्पष्ट दिख रहा है। आक्रोशित युवाओं का कहना है कि पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच करें। युवाओं का कहना था कि धर्मशाला पर्यटन नगरी है और यहां हर वर्ष हजारों पर्यटक आते हैं।
कुछ दिनों बाद यहां आइपीएल के तीन मैच होने हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को इस तरह की घटनाओं से सबक लेते हुए अलर्ट रहना चाहिए। उधर, सदर थाना धर्मशाला के प्रभारी नारायण ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में किसी भी व्यक्ति ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments