पाकिस्तान के होने वाले हैं दो हिस्से, भारत के साथ आया बलूचिस्तान, उठाया ऐसा कदम कि देखते रह गए शहबाज शरीफ!

पूरा भारत आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कठोर कार्रवाई करने के लिए एक हो गया है. इन सबके बीच पाकिस्तान के बलूचिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है. कई सालों से अलग देश की मांग करने वाली बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान के साथ बड़ा खेल कर दिया है. वह पाकिस्तान के किसी भी ट्रको को अपनी सीमा पर नहीं घुसने दे रही है. इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसा माहौल है. इस माहौल का फायदा BLA को मिल सकता है.
शुक्रवार को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा में हुए घातक बम धमाके की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में पाकिस्तान के 10 सैनिकों के मारे जाने की खबर भी थी, जबकि 3 जवान घायल हुए थे.
ट्रकों की एंट्री पर बलूचिस्तान की रोक से पाकिस्तान हैरान है. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी भौचक्के रह गए हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि भारत पहलगाम आतंकी हमले का बदला किस तरह से लेगा.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत आतंक के खिलाफ किस तरह का कठन उठाता है इस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है. कुछ रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि भारत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर या फिर बलूचिस्तान पर बड़ी कार्रवाई कर सकता है. अगर बलुचिस्तान में कुछ होता है तो यह भी संभावना है कि पाकिस्तान दो हिस्सों में बट सकता हैं.
क्या दो हिस्सों में बटेगा पाकिस्तान?
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लोग भारत के साथ युद्ध में इस्तेमाल होने वाले किसी भी ट्रक को जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. बलूच के रास्ते पाकिस्तानी ट्रको का जो भी आवागमन है उस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी नहीं चाहती है कि पाकिस्तान के ट्रक भारत से युद्ध के लिए इस्तेमाल हो इसलिए वह ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगा रही है. ऐसे में एक सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या भारत सरकार बलूचिस्तान में कुछ बड़ा करने वाली है? अगर ऐसा होता है तो जाहिर तौर पर इस ऑपरेशन में भारत का साथ बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी जरूर देगी. क्योंक BLA सालों से पाकिस्तान से अलग होने की मांग करती आ रही है.
हाईजैक कर ली थी ट्रेन
मार्च के महीने में BLA ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाई जैक कर लिया है. इसके बाद पाकिस्तान और बूलचिस्तान के लड़ाकों के बीच जंग हुई थी. इस हाई जैक ने पाकिस्तान के पैरों तले जमीन खिसका दी थी. अब ऐसे में अगर भारत पहलगाम हमले के खिलाफ बलूचिस्तान में कुछ करता है तो इसका संभावना भी बहुत ज्यादा है कि पाकिस्तान दो हिस्सों में बट सकता है. हालांकि, अभी भारत के एक्शन का इंतजार है.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments