Recent Posts

Breaking News

मनोज कुमार के बेटे का बिजनेस क्या, फिल्मों के बाद कमाई का सोर्स?

 

मनोज कुमार के बेटे का बिजनेस क्या, फिल्मों के बाद कमाई का सोर्स?

पने जमाने के दिग्गज अभिनेता रहे मनोज कुमार का निधन हो गया है। मनोज अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। 'भारत कुमार' के नाम से मशहूर मनोज के परिवार में उनकी पत्नी शशि गोस्वामी, 2 बेटे कुणाल गोस्वामी और विशाल गोस्वामी हैं। 

उनके एक भाई भी हैं, जिनका नाम राजीव गोस्वामी है।

हो गया था अहसास

मनोज कुमार की तरह कुणाल गोस्वामी भी फिल्मी दुनिया से जुड़े रहे, लेकिन उन्हें अपने पिता जितनी सफलता नहीं मिली। कई फिल्मों में काम करने के बाद जब उन्हें यह अहसास हो गया कि जीवन में सफल होने के लिए कुछ अलग करना होगा, तो उन्होंने फिल्मों से नाता तोड़कर कारोबारी दुनिया में कदम रखा। आज कुणाल एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं।

क्रांति से हुई थी शुरुआत

कुणाल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अपने पिता की फिल्म क्रान्ति से की। इसके बाद वह श्रीदेवी के साथ भी नजर आए, लेकिन वह दर्शकों को खास लुभाने में असफल रहे। उन्होंने छोटे पर्दे पर भी हाथ आजमाया, मगर यहां भी उम्मीद अनुरूप सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने अलग राह पकड़ी और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

तोड़ लिया एक्टिंग से नाता

कुणाल गोस्वामी को बचपन से ही फिल्मों का क्रेज था, वह अपने पिता के साथ शूटिंग में जाते और अभिनय की बारीकियां सीखते, वह शुरुआत से ही एक्टर बनना चाहते थे और इसमें मनोज कुमार ने भी उनकी पूरी मदद की। मनोज कुमार की सुपरहिट फिल्म क्रांति से कुणाल ने पहली बार कैमरा फेस किया। इसके बाद वह घूंघरू (1983) सहित कुछ दूसरी फिल्मों में भी नजर आए, लेकिन उनकी फिल्में दर्शकों को खास प्रभावित नहीं कर पाईं। करीब 11 फिल्में करने के बाद कुणाल ने एक्टिंग से नाता तोड़ लिया।

सराहना मिली, सफलता नहीं

एक लंबे ब्रेक के बाद कुणाल ने 1999 में मनोज कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'जय हिंद' से वापसी की, लेकिन यह फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद उन्होंने अभिनय छोड़ दिया और बिजनेस की दुनिया में उतर गए। वह श्रीदेवी के साथ फिल्म कलाकार में भी नजर आए थे और कुणाल के काम को सराहना भी मिली, मगर जिस सफलता की उन्हें उम्मीद थी वो हासिल नहीं हो पाई। आज कुणाल दिल्ली में अपना कैटरिंग का बिजनेस चलाते हैं।

कितनी होती कमाई?

कुणाल गोस्वामी की कमाई का मुख्य सोर्स कैटरिंग बिजनेस ही है। कुणाल के कैटरिंग बिजनेस और उनकी कमाई के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन कैटरिंग बाजार लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी अच्छी-खासी कमाई होती होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, कैटरिंग सहित दिल्ली-NCR का संगठित फूड सर्विस सेक्टर अनुमानित 42,002 करोड़ रुपये का है। मनोज कुमार की पत्नी और कुणाल गोस्वामी की मां शशि गोस्वामी लाइमलाइट से दूर ही रही हैं, इसलिए उनके बारे में भी अधिक जानकारी मौजूद नहीं है।

No comments