दोनों हाथों की नसें और गला काटा.कमरे में मिली युवती की अर्धनग्न लाश, यूपी में रूह कंपाने वाली वारदात

युवती के एक हाथ में हंसिया था। एसपी का कहना है कि युवती को बेरहमी से मारा गया और रेप के बाद हत्या की आशंका है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ये मामला सोमवार सुबह का कौशांबी के पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र का है।
सुबह अर्धनग्न लाश मिली
युवती के पिता ने कहा कि रविवार रात को बेटी साथ में खाना खाने के बाद कमरे में सोने चली गई थी। सोमवार सुबह जब वह काफी देर तक सोकर नहीं उठी तो मैं उसको जगाने उसके कमरे में गया। मैंने बहुत देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया।
उसके कमरे के दो दरवाजे थे। मैं छत पर चढ़कर दूसरे दरवाजे से कमरे में जाकर देखा कि बेटी की लाश खून से सनी हुई चारपाई पर पड़ी हुई थी। उसके आधे शरीर पर कपड़े नहीं थे। जो थे वह भी फटे हुए थे। उन्होंने बताया कि हम लोगों की गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर पता नहीं कौन मेरी बेटी के साथ ऐसा कर गया।
क्या बोली पुलिस
इस मामले में एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि युवती के शरीर पर चोट के कई निशान हैं। शव की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। उसे बहुत बेरहमी से मारा गया है और कमरे के छत वाले दरवाजे पर तोड़ने के निशान नहीं हैं। पुलिस ने कहा कि इसका मतलब आरोपी ने युवती से ही दरवाजा खुलवाया होगा। मामले की जांच की जा रही है।
वहीं इसम मामले में गांव के लोगों का कहना है कि युवती बहुत साधारण थी। हमेशा घर में ही रहती थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद रेप की पुष्टि हो जाएगी। युवती का परिवार बहुत गरीब है और पिता खेती-किसानी करके घर चलाते हैं।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments