सफेद तौलिये को लेकर सीमा सुरक्षा बल 'बीएसएफ' का एक आदेश, चर्चा का विषय बन गया है। बीएसएफ ने अपनी सभी इकाइयों से कहा है कि वे कार्यालय एवं वाहनों की सीटों पर सफेद तौलिये का इस्तेमाल बंद कर दें।
बल के सूत्रों का कहना है कि इस आदेश को कई तरीके से देखा जा रहा है। गाड़ी की सीट या कार्यालय में रखी कुर्सी पर सफेद रंग का तौलिया वीआईपी होने का अहसास दिलाता है। दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि अधिकांश जगहों पर जो कुर्सियां होती हैं, उन पर रैक्सीन लगा रहता है। गाड़ियों में भी ऐसा ही होता है। इस रैक्सीन के चलते खासतौर पर गर्मियों में सीट या कुर्सी पर बैठने वाले व्यक्ति को परेशानी होती है। इसी वजह से सफेद रंग के मोटे तौलिये का इस्तेमाल किया जाता है।
बीएसएफ के परिपत्र में लिखा गया है कि सीमा सुरक्षा बल के वाहनों की सीटों पर तथा समस्त कार्यालयों में इस्तेमाल की जा रही कुर्सियों पर तौलिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इस तरह के तौलियों का इस्तेमाल न किया जाए। यह आदेश केवल निदेशालय के लिए नहीं है, बल्कि दूसरी इकाइयों में भी भेजा गया है। बल के कमान मुख्यालय, सभी फ्रंटियर मुख्यालय, क्षेत्रीय मुख्यालय, प्रशिक्षण संस्थान, सभी बटालियन, सीएच अस्पताल, बीआईएएटी देहरादून, बीआईसीआईटी टिगरी, सीआईडीसीओ बैंगलोर और बल की दूसरी शाखाओं के वाहनों और कार्यालयों में भी लागू होगा।
No comments