अखिलेश यादव की यह तस्वीर शेयर कर निशिकांत दुबे ने किया बड़ा दावा, यूपी में बढ़ सकती है सियासी हलचल

UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर कर झारखंड स्थित गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा दावा किया है.
उन्होंने लिखा है कि संसद के बजट सत्र के दौरान कन्नौज सांसद अखिलेश यादव लंदन में थे.
सांसद ने लिखा- संसद के बजट सत्र के दौरान भी लंदन में जश्न मनाते रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी,पाकिस्तान की संसद में सांसद सैफ़ुल्लाह ने कल पाकिस्तान के पक्ष में दिए उनके बयान पर ख़ुशी का इज़हार किया,अखिलेश यादव के भारत विरोधी बयान पर पाकिस्तान में ख़ुशी की लहर, अगला चुनाव लगता है कि समाजवादी पार्टी मुखिया इस्लामाबाद से लड़ेंगे?
दुबे पर अखिलेश ने किए थे जुबानी हमले
निशिकांत दुबे की यह पोस्ट अखिलेश यादव के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी सांसद पर निशाना साधा था. सपा चीफ ने मंगलवार को लिखा था- जश्नजीवी भाजपाई' जब यहाँ विवादित निजी कार्यक्रम आयोजित करते हैं तो लगभग 250 वीवीआईपी के लिए हज़ारों सुरक्षाकर्मियों के कई घेरे बना दिये जाते हैं, वो भी उनके निजी कार्यक्रम में जिनका काम किसी और के शब्दों को स्वर देना है. जिनका स्वयं कोई अस्तित्व नहीं है, जो न्यायलय तक की अवमानना करते हैं, ऐसे लोगों को सुरक्षा किस आधार पर मिलती है और पर्यटकों को क्यों नहीं.
इतना ही नहीं अखिलेश ने निशिकांत के सुप्रीम कोर्ट वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी थी. सपा चीफ ने कहा था कि जिसको उसीके के तथाकथित अपने दल ने ये कहकर ख़ारिज कर दिया हो कि उसका विचार व्यक्तिगत है और इस लायक नहीं कि उसकी पुष्टि या समर्थन किया जाए, वो एक सेवानिवृत्त सांविधानिक पद को सफलतापूर्वक सुशोभित कर चुके उच्चाधिकारी के बारे में मुँह न खोले, उसीमें उसकी इज़्ज़त है.
अब सपा चीफ पर निशिकांत दुबे का यह सीधा हमला और बजट सत्र के दौरान छुट्टी पर जाने का दावा, राज्य में नई सियासी हलचल की वजह बन सकता है.
No comments