Recent Posts

Breaking News

यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश जीतू ठाकुर को मुठभेड़ में किया ढेर, राशन डीलर की हत्या का था मुख्य आरोपी...

 

यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश जीतू ठाकुर को मुठभेड़ में किया ढेर, राशन डीलर की हत्या का था मुख्य आरोपी

Jeetu Thakur Encounter: उत्तर प्रदेश एसटीएफ और मैनपुरी पुलिस की साझा कार्रवाई में सोमवार तड़के एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र में एक लाख रुपये के इनामी अपराधी जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू ठाकुर को एक मुठभेड़ में मार गिराया. 

जीतू ठाकुर पर हाथरस में हुए चर्चित राशन डीलर योगेश उपाध्याय हत्याकांड में मुख्य भूमिका निभाने का आरोप था.

जानकारी के मुताबिक, यह एनकाउंटर 29 अप्रैल की सुबह करीब 3 बजे एलाऊ थाना क्षेत्र के तारापुर से दिलाखर मार्ग पर हुआ. पुलिस टीम को देख जीतू ठाकुर ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की. गोली लगने से घायल जीतू ठाकुर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

राशन डीलर हत्याकांड में था आरोपी

गौरतलब है कि 13 जून 2024 को हाथरस जंक्शन के धौरपुर ओवरब्रिज के नीचे राशन डीलर योगेश उपाध्याय का खून से लथपथ शव मिला था. मामले ने उस समय पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी. जांच में खुलासा हुआ कि हत्या ग्राम प्रधानी को लेकर चली आ रही रंजिश के कारण की गई थी.

इस जघन्य वारदात में छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिनमें से कई लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. लेकिन मुख्य आरोपी जीतू ठाकुर लगातार फरार चल रहा था. मामले को लेकर सियासी माहौल भी गर्म हो गया था, जिस पर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की थी.

हाथरस के पहाड़पुर गांव कारहने वाले जीतू ठाकुर को पकड़ने के लिए पुलिस ने उस पर ₹1 लाख का इनाम घोषित किया था और उसके घर की कुर्की भी की गई थी.

No comments