माँ-बाप ने नाम रखा 'श्रेष्ठा', पर निकली 'कुल कलंकिनी': पहलगाम अटैक को बताया 'पॉलिटिकल प्लान', कहा- मुस्लिम आतंकियों की फोटो फर्जी, सरकार जिम्मेदार
श्रेष्ठा झा ने दावा कर दिया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद जिन इस्लामी आतंकियों की फोटो घुमाई जा रही है वो फर्जी हैं और उन्होंने यह नहीं किया।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में हैं।
सरकार और विपक्ष, दोनों ही इस मामले में कड़े एक्शन को लेकर बात कर रहे हैं। इस बीच एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर इस हमले को 'राजनीतिक योजना' और भारत सरकार की प्लानिंग बता रही हैं। वह लगातार पाकिस्तान के बचाव में वीडियो, स्टेटस स्टोरी और पोस्ट कर रही है। जब लोगों ने उसे टोका तो वह कुतर्कों पर भी उतर आई है। इस इन्फ्लुएंसर का नाम श्रेष्ठा झा है।

श्रेष्ठा झा के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 10 हजार फॉलोअर हैं। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुनिया-जहान का ज्ञान देती है। उसने 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक वीडियो पोस्ट की, जिसमे उसने दावा किया कि इस हमले में मुस्लिम-हिन्दू वाला कोई एंगल नहीं है। उसने आतंकियों के हिन्दू नाम पूछ कर मारने की घटना को झुठलाने की कोशिश की और कहा कि इससे नफरत फैलती है। उसने दावा किया कि भारत के पड़ोसी अफगानिस्तान और पाकिस्तान हैं, इसलिए यहाँ आने वाले लोग मुस्लिम ही होंगे।
इसके बाद श्रेष्ठा झा को जब लोगों ने इस बात के सबूत दिखाए तो भी वह नहीं मानी। श्रेष्ठा झा ने कहा कि मुस्लिम आतंकियों को लेकर कोई भी प्रश्न ना पूछा जाए और अब पूरा फोकस सरकार के ऊपर रखा जाए। उसने इस दौरान और भी कई आपत्तिजनक बातें भी कही। लोगों के जवाब को लेकर भी उसने कई बार विक्टिम कार्ड खेला। इसके बाद उसने एक और वीडियो में स्थानीय कश्मीरी लोगों को लेकर बात की और उनका कोई भी रोल होने से एकदम इनकार कर दिया।
इस वीडियो में श्रेष्ठा झा ने दावा कर दिया कि हमले के बाद जिन इस्लामी आतंकियों की फोटो घुमाई जा रही है वो फर्जी हैं और उन्होंने हमला किया ही नहीं था। श्रेष्ठा झा लगातार लोगों के जवाब देने और स्पष्ट सबूत दिखाने के बाद भी नहीं मानी। उसने अपना यही प्रलाप जारी रखा। यहाँ तक कि उसने अपनी एक और वीडियो में दावा कर दिया कि यह सब सरकार के शह पर हुआ है। उसने इस वीडियो में एक पाकिस्तानी का फर्जी वीडियो भी डाला, जिसमे वह खुद के भारतीय सैनिक होने का दावा कर रहा था। बाद में उसने अपनी रील से यह क्लिप हटा दी।
उसकी यह सारी करतूतें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। श्रेष्ठा झा यहीं तक नहीं रुकी बल्कि उसने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी में पहलगाम के आतंकी हमले के लिए सीधे तौर पर मोदी सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया। इसके स्क्रीनशॉट अब वायरल हो रहे हैं। उसने दावा किया कि यह सारी बातें बाद में सामने आएँगी लेकिन तब तक देर हो चुकी होगी। श्रेष्ठा झा ने कहा कि पहलगाम हमला पूरा राजनीतिक प्लान है।
अब उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर कार्रवाई की माँग चल रही है। उसका अकाउंट बैन करने और उसके फर्जी दावों को लेकर कार्रवाई करने की बात भी कही जा रही है। उसकी सारी करतूतें सामने आने के बाद भी वह माफ़ी माँगने के बजाय लोगों को ही दोषी ठहरा रही है। उसे उसके इनबॉक्स में कथित तौर पर कुछ लोगों ने धमकियाँ दी हैं, जिन्हें वह पोस्ट कर रही है। हालाँकि, उसने अपने कृत्यों को लेकर ना ही कोई माफ़ी माँगी है और ना पुराने वीडियो हटाए हैं। उसका यह रवैया तब है जब इस हमले में हिन्दू चुन-चुन कर मारे गए हैं।
No comments