हरिद्वार से जम्मू जा रही श्री हेमकुंट एक्सप्रेस हादसे से बची, रेलवे गार्ड की सूझबूझ से प्लान फेल

दरअसल, जालंधर-जम्मू रेल मार्ग पर अज्ञात लोगों ने पत्थर और रॉड फेंककर रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस दौरान रेलवे गार्ड की तत्परता के कारण रेलवे नाइट टीम को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद रेलवे ट्रैक को समय रहते इस साजिश को नाकाम करते हुए बड़ा हादसा टाल दिया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
रेलवे ट्रैक पर रखे थे पत्थर
रेलवे स्टेशन टांडा के स्टेशन मास्टर और रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने हरिद्वार से जम्मू जा रही श्री हेमकुंट एक्सप्रेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। जिसके लिए उन्होंने चंडीगढ़ कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक पर रॉड और पत्थर फेंके थे, जिसके चलते ट्रैक का सिग्नल बदलना मुश्किल हो गया था। इस संबंध में रेलवे अधिकारी रात को ही मौके पर पहुंच गए और ट्रैक को क्लियर करवाकर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया।
हो सकता था बड़ा हादसा
आपको बता दें कि अगर अधिकारियों ने समय रहते यह कार्रवाई नहीं की होती, तो श्री हेमकुंट एक्सप्रेस ट्रेन को बड़ा नुकसान हो सकता था। वहीं, दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन यात्रियों में भगदड़ मच गई। इस मामले में फिरोजपुर रेलवे विभाग के सीनियर अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा, रेलवे पुलिस भी संयुक्त रूप से इसकी जांच कर रही है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि इस घटना के पीछे कितने लोग थे।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments