Recent Posts

Breaking News

गाजियाबाद में प्रेमी निकला हैवान, प्रेमिका की बेटी के साथ बिस्तर पर.मना करने पर दी रौंगटे खड़े करने वाली सजा

 

गाजियाबाद में प्रेमी निकला हैवान, प्रेमिका की बेटी के साथ बिस्तर पर.मना करने पर दी रौंगटे खड़े करने वाली सजा

गाजियाबाद: ट्रॉनिका सिटी के इलायचीपुर इलाके में कमरे में कंबल में लिपटे मिले महिला के शव के सनसनीखेज मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने आरोपी इमरान उर्फ सोनू (38) को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने 22 अप्रैल को अपनी प्रेमिका कृष्णा देवी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि इमरान सरला विहार थाना अंकुर विहार का रहने वाला है और पेंट-पुट्टी का काम करता है। उसने पूछताछ में बताया कि महिला से उसकी मुलाकात मिड-डे मील का खाद्यान्न सप्लाई करते समय हुई थी। महिला दिल्ली के एक स्कूल में मिड-डे मील बनाती थी। दोनों ने अवैध संबंधों के चलते ट्रॉनिका सिटी में किराए पर कमरा लिया था।

दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या

इमरान पर आरोप है कि वह महिला की नाबालिग बेटी पर भी गलत नजर रखता था और उसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। महिला के विरोध करने पर इमरान ने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को कंबल में लपेटकर तीन जगह से बांध दिया और करीब 17 घंटे तक उसी कमरे में शव के पास सोता रहा।

बड़े बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

23 अप्रैल की सुबह जब मकान मालिक ने दरवाजा खुला देखा तो इमरान ताला लगाकर फरार हो चुका था। बीते 24 अप्रैल को कमरे से सड़ी-गली हालत में महिला का शव बरामद हुआ। महिला की पहचान उसके बड़े बेटे ने की थी। मां के लापता होने के बाद बहन-भाइयों के साथ हाथ में फोटो लेकर तलाश कर रहा था। लोगों से जानकारी मिलने के बाद बच्चे थाने पहुंचे और शव की शिनाख्त की है। इसके बाद बड़े बेटे की शिकायत पर पुलिस ने इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

5 बच्चों की मां थी मृतिका

बताया गया है कि मृतका पांच बच्चों की मां थी। उसके पहले पति की मौत बीमारी से हुई थी, जबकि दूसरी शादी बुलंदशहर निवासी एक युवक से की थी। बाद में वह बच्चों को लेकर दिल्ली में रहने लगी। वहीं आरोपी इमरान पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। नशे की लत के कारण उसकी पत्नी उसे तलाक देकर मायके चली गई थी।

No comments